जमानत पर छूटकर फिर सक्रिय हो गए आदिवासियों को छलने वाले, तेंपदूपत्ता खरीदी की आड़ में सुकमा जिले के आदिवासियों को लगा चुके हैं करोड़ों की चपत

लोहंडीगुड़ा (अर्जुन झा) :- जिन लोगों ने बस्तर संभाग के सुकमा जिले के आदिवासी तेंदूपत्ता संग्राहकों की मेहनत की कमाई के करोड़ों रुपए हजम कर लिए थे और करोड़ों रु. के तेंदूपत्ता का फर्जीवाड़ा कर अन्य राज्यों में परिवहन किया था, वही लोग अब बस्तर जिले के चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में आदिवासियों से तेंदूपत्ता की खरीदी कर रहे हैं। इन लोगों के खिलाफ सुकमा पुलिस ने बीते साल धोखाधड़ी और अवैध रूप से तेंदूपत्ता परिवहन करने के आरोप में जुर्म दर्ज किया था। न्यायालय से जमानत पर छूटने के बाद फिर से उसी धंधे में सक्रिय हो गए हैं। इससे यहां के आदिवासियों के एकबार फिर छले जाने की आशंका बलवती हो उठी है।
सन 2022 के तेंदूपत्ता सीजन के दौरान दूसरे राज्य के लोगों ने सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में तेंपत्ता खरीदी के नाम पर जमकर फर्जीवाड़ा किया था। आदिवासियों से तेंदूपत्ता खरीदकर उन्हें राशि का भुगतान नहीं किया। आदिवासियों के करोड़ों रुपए डकार कर ये तत्व कई करोड़ रु. के तेंदूपत्ता को अवैध तरीके से परिवहन कर दूसरे राज्य में ले जाने और फरार होने में सफल हो गए थे। तब मेहनत की कमाई के करोड़ों रुपए गंवा बैठे आदिवासी सड़क पर उतर आए थे। उन्होंने बड़ा आंदोलन किया था। इसके बाद सुकमा पुलिस ने गुलाम खान समेत पांच अन्य लोगों के खिलाफ धारा 379, 420 – 34 के तहत जुर्म पंजीबद्ध किया था। कई राज्यों में खोजबीन करने के बाद अंततः अगस्त 2022 में सुकमा पुलिस ने कोलकाता में छापेमारी कर इनमें से चार आरोपियों बहादुर खान, नवेद खान, सोहैल खान और शाहिद खान को गिरफ्तार किया था। न्यायालय ने इन आरोपियों को न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। बाद में चारों को जमानत मिल गई। वहीं मुख्य आरोपी गुलाम खान अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। जो चार आरोपी जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आ गए हैं, खबर है कि वे इस वर्ष बस्तर जिले के चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र की लोहंडीगुड़ा तहसील के ग्राम मारडूम में आदिवासियों से तेंदूपत्ता की खरीदी कर रहे हैं। ये लोग तेंदूपत्ता की पूरी रकम दिलाने और उनकी पुरानी वापस करवाने का वादा कर आदिवासियों को फिर से झांसे में ले चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि ये लोग सत्तारुढ़ दल के एक बड़े नेता के चहेते हैं और इन्हें तथाकथित नेता का संरक्षण मिला हुआ है, इसीलिए वे फिर से तेंदूपत्ता खरीदी में लग गए हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में उक्त नेता पर आक्षेप किए गए हैं और इसकी खूब चर्चा भी हो रही है। जब यह पोस्ट सोशल मीडिया में डाला गया, तब नेताजी कर्नाटक विधानसभा के चुनावों में व्यस्त थे।इस सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है – ‘नेताजी को इस बात ख्याल रखना चाहिए कि नवंबर 2023 में इसी सुकमा जिले के मतदाताओं के पास आपको वोट मांगने जाना है और साथ ही बस्तर के अन्य 11 विधानसभा क्षेत्रों में भी आपकी कांग्रेस पार्टी वोट मांगेगी। लूटे गए आदिवासियों के हित में आगे आइए, नहीं तो पछताना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *