![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230527-WA0020.jpg)
सीपीआई राज्य परिषद के सदस्य कमलेश झाड़ी पहुंचे नारायणपुर, कार्यकर्ताओ ने किया ऐतिहासिक स्वागत
नारायणपुर :- छत्तीसगढ़ सीपीआई के राज्य परिषद के सदस्य कमलेश झाड़ी राज्य परिषद सचिव मनीष कुंजाम के निर्देशानुसार शनिवार 27 मई जिला परिषद की बैठक पर पहुंच कर भाकपा कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए एक जुटता के साथ पार्टी के हित में कार्य करते हुए पार्टी को मजबूत करने का निर्देश दिया । इस दौरान कमलेश झाड़ी ने राजस्व पटवारी संघ के हड़ताल पंडाल पर पहुंच कर उनकी 8 सूत्रीय मांगों को जायज बताते हुए अपना समर्थन दिया ।
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230527-WA0023-1024x462.jpg)
भाकपा जिला कार्यकारिणी को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सदस्य कमलेश झाड़ी ने कांग्रेस भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि नारायणपुर में कांग्रेस और भाजपा साम्प्रदायिक दंगे और धार्मिक उन्माद फैलाकर आदिवासियों को बैक फुट पर धकेलने का प्रयास किया , और बस्तर के जल जंगल जमीन को पूंजीपतियों कर स्थानीय लोगो को बाहर का रास्ता दिखाने का प्रयास कर रहे हैं । कांग्रेस और भाजपा के ये मनसूबे भाकपा के रहते कभी सफल नही हो पाएंगे ।
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230527-WA0021-1024x462.jpg)