मासिक धर्म के प्रति लोगों के बीच झिझक को दूर करने ” रेड डॉट चैलेंज’
बीजापुर :- माहवारी स्वच्छता प्रबंधन सप्ताह के अंतर्गत जिला प्रशासन , महिला बाल विकास विभाग तथा यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में मासिक धर्म के प्रति लोगो के बीच फैली झिझक को दूर करने हेतु “रेड डॉट चेलेंज” का आयोजन किया गया जिसमे जिले के समस्त बिजादूतीर स्वयंसेवक तथा अधिकारी कर्मचारियों ने माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतु हाथों में रेड डॉट बनाकर सन्देश पहुचने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया l रेड डॉट चेलेंज का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के साथ साथ सभी समुदाय को भी मासिक धर्म के विषय में खुल कर चर्चा करने , साफ़ सूती कपड़े का इस्तेमाल करने , माहवारी स्वच्छता क्यों आवश्यक है , माहवारी का नियमित होना क्यों आवश्यक है , समाज में , घर परिवार में व्याप्त भ्रांतियों एवं महिलाओ व् लड़कियों के साथ साथ पुरुषो की माहवारी के विषय में क्या भूमिका होनी चाहिए तथा पुरुषो के साथ माहवारी पर चर्चा करने की आवश्यकता क्यों है आदि विषय पर बात की गई, साथ ही माहवारी के दौरन विभिन्न समस्याओ पर सवाल करते हुए , घरेलु उपायों पर चर्चा एवं सुझाव के विषय में जागरूक करना है l तथा माहवारी के प्रति समुदाय में फैली भ्रांतियों को दूर करना है l