समर कैंप से होता है बच्चों का मानसिक -बौद्धिक विकास : जैन



जगदलपुर:-  राग द म्यूजिकल ग्रुप द्वारा 11 से 31 मई तक आयोजित “राग रंग” समर कैंप के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने शिविरार्थी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और आयोजकों को साधुवाद दिया।

समर कैंप में प्रशिक्षित बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने अतिथियों समेत उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। श्री जैन ने कैंप के प्रतिभागी बच्चों एवं प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों का मानसिक और बौद्धिक विकास करने के साथ ही उनके भीतर छुपी हुई प्रतिभाओं को भी निखारा जा सकता है। आज जब बच्चों में पढ़ाई को लेकर प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है और मानसिक तनाव हावी होता जा रहा है, तब ऐसे कार्यक्रमों की सार्थकता सिद्ध होती है। ऐसे शिविरों के जरिए बच्चों को तनाव मुक्त किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नगर निगम की सभापति कविता साहू ने संस्था के कार्यों को सराहते हुए कहा कि जब कोरोना वायरस संक्रमण अपने चरम पर था आपके ग्रुप ने आन लाइन म्यूजिक के जरिए लोगों का मनोरंजन करने का महत्वपूर्ण कार्य किया था। इसके अलावा लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जोड़ने का सराहनीय काम आपकी संस्था कर रही है। इस अवसर पर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, नगर निगम सभापति कविता साहू, वरिष्ठ रंगकर्मी हिमांशु शेखर झा, गजल गायक एवं पत्रकार देवशरण तिवारी, वरिष्ठ रंगकर्मी सुरेश जैन, वरिष्ठ नेता राजीव नारंग, सुनील जैन संस्था के अध्यक्ष बीजू विश्वास, सचिव प्रशांत दास, कोषाध्यक्ष ज्योति गर्ग, समीर जैन, रास परब संस्था के अविनाश प्रसाद, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, विधि विभाग के जिला अध्यक्ष अवधेश झा, कांग्रेस नेत्री एस. नीला, संस्था के पदाधिकारी तथा बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *