अब महिला आयोग के लपेटे में आए डॉ. राजन, आज होगी पेशी



जगदलपुर :- बीएमओ से संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं पद तक पहुंचे डॉ. डी राजन का विवादों से पुराना नाता रहा है। सेवानिवृत्ति के बाद भी विवाद से उनका पिंड छूटता नजर नहीं आ रहा है। अब उन्हें एक महिला स्वास्थ्य कर्मी को प्रताड़ित और अपमानित करने के मामले में राज्य महिला आयोग के समक्ष हाजिरी और सफाई देनी होगी। महिला आयोग में डॉ. राजन की पेशी 5 जून को होने वाली है।
बीएमओ और सीएमएचओ पदों पर रहने के दौरान डॉ. डी राजन पर आर्थिक गड़बड़ी के आरोप तो लगते ही रहे, कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के भी संगीन आरोपों से वे घिरे रहे। स्टॉफ नर्स सोनिया प्रमोद यादव उन्हीं प्रताड़ित स्वास्थ्य कर्मियों में शुमार है। आरोप है कि बीएमओ और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर रहने के दौरान डॉ. राजन स्टॉफ नर्स सोनिया प्रमोद यादव को भरी बैठक में असंसदीय और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर प्रताड़ित करते रहे। वे सोनिया यादव के खिलाफ निम्न स्तर की भाषा इस्तेमाल करते थे। इस मामले की शिकायत सोनिया यादव ने जिला प्रशासन से तथा विभाग के उच्च अधिकारियों के समक्ष की थी। जिला प्रशासन की समझाईश के बाद डॉ. राजन ने सोनिया प्रमोद यादव का फिर कभी अपमान न करने की बात कही थी, मगर उनका रवैया नहीं बदला। प्रमोशन मिलने के बाद तो डॉ. राजन हमेशा सोनिया प्रमोद यादव को अपने टारगेट पर रखने लगे। अंततः सोनिया यादव ने राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई। महिला आयोग ने कार्य स्थल पर महिला कर्मी को प्रताड़ित किए जाने का मामला दर्ज किया है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक 5 जून को जगदलपुर कलेक्टर कार्यालय स्थित प्रेरणा सभाकक्ष में मामले की सुनवाई करेंगी।

आज होगी आठ मामलों की सुनवाई
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक कलेक्टर कार्यालय जगदलपुर के सभागृह में 5 जून को स्टॉफ नर्स सोनिया प्रमोद यादव के मामले के अलावा सात अन्य मामलों पर भी सुनवाई करेंगी। इन मामलों में जगदंबा सेना, कविता नेगी, रीता बघेल, मीनाक्षी पराशर, प्रीति ठाकुर, शांति देवांगन और भारती ठाकुर की प्रताड़ना से जुड़े मामले शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *