![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230604-WA0033.jpg)
जन्म से लेकर मृत्यु तक हमें जोड़े रखती है डाकसेवा : दीपक बैज
जगदलपुर :- अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ का द्विवार्षिक सम्मेलन यहां आयोजित किया गया। सम्मेलन में बस्तर के सांसद दीपक बैज और संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन बतौर अतिथि उपस्थित थे।
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/06/IMG_20230604_172036.jpg)
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद दीपक बैज ने कहा कि आज भले ही संचार के आधुनिक तकनीक आ गए हैं, अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। बावजूद डाक सेवा का महत्व आज तक कम नहीं हो सका है। जन्म से लेकर मृत्यु तक हर परिस्थिति में डाक सेवा हमें जोड़ने का काम करती है। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी डाक सुविधाओं का महत्व कायम है। डाक विभाग से हम सभी की खट्टी-मीठी यादें जुड़ी हुई हैं। केंद्र की भाजपा सरकार डाक सेवा को धीरे धीरे बंद करने का प्रयास कर रही है। पर हम सभी आपके साथ हैं और केंद्र सरकार के इस कदम का पुरजोर विरोध करते रहेंगे।
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि डाक विभाग के साथ मेरा बचपन से संबंध रहा है, क्योंकि बस्तर का डाक सेवा मुख्यालय और मेरा घर आमने-सामने हैं। बचपन से मैं आपके कार्यों को देखते आ रहा हूं। उन्होंने डाक सेवकों की मांगों पर सहमति जताते हुए कहा कि हमारे लोकप्रिय और युवा सांसद दीपक बैज हर मुद्दे पर संसद में मुखर रहते हैं और आपकी मांगों को भी वे संसद में जरूर उठाएंगे।