सेवा और सुशासन से ओतप्रोत रहे मोदी सरकार के 9 साल :गुप्ता



जगदलपुर :- केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए नगर मंडल भाजपा व्यापक अभियान चला रही है। इसके तहत नगर मंडल भाजपा ने अंबेडकर शक्ति केंद्र में अतिथि अनिल लुंकड़ और मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने शक्ति केंद्र के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ रवींद्रनाथ टैगोर शक्ति केंद्र के लोगों के घर-घर पहुंचकर मोदी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाया एवं केंद्र की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से मुलाकात कर लाभार्थियों से चर्चा की।

जनकल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री जनधन खाता, उज्जवला योजना, हर घर शौचालय स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, सुरक्षा बीमा योजना, मुफ्त वैक्सीनेशन योजना, आयुष्मान योजना आदि की चर्चा कर लाभाविन्त परिवारों से उनके अनुभव जाने।सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के नौ वर्ष पूर्ण होने पर वार्ड की जनता एवं शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं ने जनता से संपर्क कर 2023 के विधानसभा एवं 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा की सरकार के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान सुरेश गुप्ता ने कहा कि देश की जनता ने केंद्र में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाकर भाजपा को जो आशीर्वाद दिया, उसके अनुरूप काम करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के विश्वास पर खरा उतरकर हुए देश ही नहीं विश्व के नेता के रूप में आज जाने पहचाने लगे हैं। यह हर भारतीय के लिए गौरव का विषय है। बीते नौ वर्षों में मोदी सरकार ने अपने कामकाज से जनता के भरोसे को सही साबित कर दिया है। श्री मोदी ने योजनाओं की राशि डीबीटी के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सफलता हासिल की है। नरेंद्र मोदी के ये नौ साल सेवा, सुशासन और लोक कल्याण से ओतप्रोत रहे हैं। अनिल लुंकड़ शक्ति केंद्र अतिथि ने संपर्क के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी की 9 साल की उपलब्धियां गिनाई और कांग्रेस के साढ़े चार साल की विफलताओं को सामने रखकर लोगों से चर्चा की और दोनों सरकारों का फर्क बताया।
अनिल लुंकड़ ने कहा कि श्री मोदी ने जो कहा, वो किया और जो नहीं कहा, वह भी किया। कांग्रेस ने गंगाजल लेकर कसम खाई थी और अपने वादे को भूल गई। कार्यक्रम में आशुतोष पाल, केतन महानंदी, सूरज केसरवानी, नीलम दीवान, वसीम खान, सूर्यभूषण सिंह, भारती राव, शैलेश कुमार, अमित रामटेके, कृष्णा नाग एवं वार्डवासियों सहित शक्ति केंद्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *