आदित्यवाहिनी द्वारा धूमधाम से मनाया गया गुरुपूर्णिमा महोत्सव

कवर्धा :- स्थानीय साहू छात्रावास में आयोजित इस महोत्सव में सर्वप्रथम ऋग्वेदीय पूर्वामनाय श्रीगोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनंतश्रीविभूषित श्रीमदजगद्गुरु शंकराचार्य स्वामीनिश्चलानंद सरस्वतीजी महाराज के चित्र की सामूहिक पूजा की गई एवम पूज्य गुरुदेव के स्वस्थ एवम सुदीर्घ आयु जीवन तथा विश्व कल्याण की भावना से एक आवर्त संगीतबद्ध सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में आदित्यवाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश नन्दन श्रीवास्तव ने श्रीमद जगद्गुरू शंकराचार्य के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा प्रारंभ किए गए हिंदू राष्ट्र अभियान की जानकारी दी। पूर्व संसदीय सचिव एवम विधायक डा सियाराम साहू ने विभिन्न दोहे एवम चौपाइयों के माध्यम से गुरु महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि हम गुरु के ऋण से आजीवन ऊऋण नहीं हो सकते।

पी जी कॉलेज के प्राचार्य डा बी एस चंद्रवंशी ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा माता पिता से मिलने के बाद गुरु ही हैं जो हमें जीवन की शिक्षा देते है और हमारे चरित्र का निर्माण करते हैं। साहू समाज के जिलाध्यक्ष शीतल साहू ने मानस का उद्धरण देते हुए विस्तारपूर्वक गुरु महिमा का बखान किया वहीं आचार्य मोहन त्रिपाठी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सनातन धर्म के गुरु के सर्वोच्च स्थान को प्रमाणित किया। संगोष्ठी को पीठ परिषद के जिलाध्यक्ष संतोष ठाकुर, राजेंद्र सोनी, मनोज मिश्रा, सुरेंद्र गुप्ता क्षत्रपाल पुरी गोस्वामी ने भी संबोधित किया। गुरुपूजन का कार्य पंडित संतोष शर्मा ने संपन्न कराया एवम भजन संध्या के अवसर पर कुलेश्वर सिंह ठाकुर, गोपीदास मानिकपुरी, शीतल साहू, राकेश बैद, दिनेश साहू क्षत्रपाल पुरी गोस्वामी ने सुमधुर भजन प्रस्तुत किया। अंत में श्रोताओं को स्वल्पाहार एवम प्रसाद वितरित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष कमलकांत रूसिया,भरत केशरी राजेश गुप्ता, गोपाल गुप्ता, अनिरुद्ध गुप्ता, भाईराम साहू, संदीप गुप्ता, रामकुमार सिंह दाऊ, सनत साहू, पन्नालाल चंद्रवंशी, योगी जी, संतोष सोनी, प्रफुल्ल गुप्ता पवन यदु, ज्योत्सना पांडेय, राकेश पांडेय, लोमश श्रीवास्तव शिव शर्मा नंदू ठाकुर नरेंद्र सिंह सुरेंद्र शर्मा बलराम निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में शिष्य वृंद एवम श्रद्धालु जन उपस्थित थे।
गुरुपूर्णिमा महोत्सव का संचालन अवधेश नंदन श्रीवास्तव तथा आभार प्रदर्शन सुरेंद्र गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *