सांसद विजय बघेल घोषणा पत्र समिति के बनाये गए संयोजक

भिलाई :- भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2023 चुनाव के मद्देनजर दुर्ग जिले के सांसद विजय बघेल को घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया गया है ।

सांसद विजय बघेल को संयोजक बनाये जाने पर पूर्व मंडल संयोजक प्रशांत कुमार क्षीरसागर ने बधाई व सुभकामनाये देते हुए कहा कि सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में भाजपा भारी बहुमत से विजयी होगी , जिसकी शुरुवात हो चुकी है । विजय बघेल 2008 में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ते हुए 7842 वोटों से जीत हासिल किया था । सांसद विजय बघेल की सक्रियता को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व व प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने उन्हें घोषणा पत्र समिति का संयोजक नियुक्त किया है । इस दौरान संतोष पराशर, ब्रह्मानन्द राव, नरेंद्र पंछी, दीपक, राहुल गुप्ता, ईश्वर, ज्योति बाघ, दत्ता चौधरी भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *