कुटरू क्षेत्र के छात्रों को अब उच्च शिक्षा के लिए नही जाना होगा दूर 3 संकायों के साथ नवीन महाविद्यालय का हुआ शुभारम्भ

बीजापुर :- बीते 5 दशकों से नक्सलवाद का दंश झेल रहे दक्षिण पश्चिम बस्तर में अब शिक्षा के नए आयाम गढ़े जा रहे हैं। इस इलाके में अब तक केवल स्कूली शिक्षा में ही सरकारें ध्यान देते रही हैं, लेकिन अब ऐसे इलाकों में पहली बार ग्रामीण छात्रों के उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज खोले जा रहे हैं जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अन्य शहरों में जाया करते थे। अब बीजापुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित कुटरू में पहली बार नवीन कॉलेज खोला गया जिसका शुभारंभ बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने सोमवार को किया है। नवीन महाविद्यालय के शुभारम्भ पर विधायक विक्रम मंडावी ने नव प्रवेशी छात्रों को बधाई देते हुए मन लगा कर पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कुटरू क्षेत्र के लोगों की बीते 25 वर्षो की मांग को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने गंभीरता से लिया और वर्षो पुरानी मांग पूरी कर दी। प्रदेश के मुखिया की मंशा गांव, गरीब और अंतिम पंक्ति तक सरकार की पहुंच हो इसके लिए कृत संकल्पित हैं। आज इसी का परिमाण है की तीन संकायों के साथ कुटरू में नवीन कालेज खोला गया। महाविद्यालय को अभी वैकल्पिक व्यवस्था के साथ शुरू किया गया है और आनेवाले दिनों में कालेज भवन निर्माण भी जल्द पूरा हो जाएगा।

कुटरू इलाके के जिला पंचायत सदस्य सोमारुराम नाग ने सीएम भूपेश बघेल और क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की अब इस अंचल के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। कालेज खुलने से 12 वीं के बाद आगे की पढ़ाई नहीं छोड़नी पड़ेगी।

गौरतलब है कि विधायक विक्रम मंडावी के पहल पर कुटरू में कॉलेज के निर्माण के लिए वर्ष 2022 के अनुपूरक बजट में शामिल किया गया था और मुख्यमंत्री ने इसके लिए स्वीकृति दे दी थी।
इस दौरान युवा आयोग सदस्य प्रवीण डोंगरे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, नीना रावतिया उद्दे, जनपद अध्यक्ष दशरथ कुंजाम, उपाध्यक्ष सहदेव नेगी, कुटरू सरपंच कुंवर सिंह मज्जी, डीईओ बीआर बघेल, एसी ट्राइबल एसके मसराम, एसडीएम पंचारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *