तीन माह से पार्षदों का मानदेय और कर्मचारियों वेतन अटका



दल्ली राजहरा :/ मुख्य नगर पालिका अधिकारी व पालिका अध्यक्ष द्वारा पिछले तीन माह से पार्षदों का मानदेय व नगर पालिका के कर्मचारियों का वेतन भुगतान रोक दिया गया है। इसे लेकर लगातार कर्मचारियों व पार्षदों में रोष पनप रहा है। वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद यंगेश देवांगन ने सीएमओ पम्पलेट जारी कर चेतावनी दी है कि शीघ्र सभी का भुगतान किया जाए, अन्यथा नगर पालिका के मेनगेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यंगेश देवांगन ने कहा है कि कई बार अध्यक्ष व सीएमओ से इस विषय पर बात की जा चुकी है। हर बार केवल आश्वासन ही मिला है। ठेकेदारों को पेमेंट करने इनके पास भरपूर फंड रहता है। पर कर्मचारियों व पार्षदों के पेमेंट के लिए फंड की कमी आड़े आ जाती है। यंगेश देवांगन ने कहा है कि कई पार्षद केवल मानदेय के भरोसे हैं। उन्हें कहीं से कोई अतिरिक्त आय नहीं होती है। पार्षदों और कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही है। वेतन रुकने से कर्मचारियों द्वारा काम पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वार्डो में कई कार्य रुक गए हैं। यदि शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो सभी पार्षद मिलकर नगर पालिका कार्यालय के मुख्य गेट पर अध्यक्ष व सीएमओ के खिलाफ धरना प्रदशर्न करने बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *