फिर बैठा सर्वर, पूरे ब्लॉक में राशन वितरण हुआ ठप



बकावंड :- जनपद पंचायत क्षेत्र बकावंड के गांवों में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में फिर से सर्वर डाउन हो जाने के कारण राशन वितरण प्रभावित हो गया। यहां पांच दिन में दूसरी बार ऐसा हुआ है।

राशन वितरण में पारदर्शिता रखने के लिए शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को ई पास सिस्टम से जोड़ा गया है। इसके जरिए जिला मुख्यालय में बैठे अधिकारी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में वितरण व्यवस्था पर नजर बनाए रखते हैं। यह प्रणाली इंटरनेट से चलती है। बस्तर जिले के गांवों में अक्सर सर्वर डाउन रहता है, नतीजतन ई पास मशीन काम नहीं करती और राशन वितरण ठप पड़ जाता है। ऐन राशन वितरण शुरू होने के समय ही सर्वर डाउन की समस्या पैदा होती है। शनिवार 8 जुलाई को सर्वर बैठ गया था और राशन दुकानों में पहुंचे उपभोक्ता हलाकान होते रहे। उपभोक्ताओं का गुस्सा राशन दुकान संचालकों पर फूट पड़ रहा था। बकावंड विकासखंड की प्रायः सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में सुबह से दोपहर बाद तक यही हालात बने रहे। पांच दिन बाद 12 जुलाई को फिर से ऐसी ही समस्या पैदा हो गई। ई पास मशीनों ने काम करना बंद कर दिया और राशन वितरण अटक गया। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए दूर संचार निगम, जिला प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भोगना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *