मांगों को लेकर लामबंद हो गए प्रदेश के सभी शिक्षक संगठन


संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों ने बनाया छग संयुक्त शिक्षक महासंघ

जगदलपुर :- सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के सभी प्रमुख शिक्षक संगठन लामबंद हो गए हैं। इन संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों ने एकमत होकर छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक महासंघ का गठन किया है। महासंघ के बैनर तले 24 जुलाई को रायपुर में बड़ा और निर्णायक आंदोलन किया जाएगा।

13 जुलाई को राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश के एलबी संवर्ग शिक्षकों का नेतृत्व करने वाले अधिकतर बड़े शिक्षक संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सर्व सम्मति से छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक महासंघ का गठन किया गया। बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में गवर्नमेंट एम्पलॉइज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार नवरंग, प्रांताध्यक्ष राजनारायण द्विवेदी, छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शंकर साहू ने बताया कि 24 जुलाई सोमवार को सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने, सभी संवर्गो के शिक्षकों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिलाने, पंचायत विभाग में प्रथम नियुक्ति तिथि से किए जाने तथा पदोन्नति में आरक्षण रोस्टर का पालन करने की मांग को लेकर राजधानी रायपुर में एक दिवसीय मौन सत्याग्रह आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। बैठक को संगठनों के प्रांताध्यक्षों ने संबोधित करते हुए सभी शिक्षक संवर्गो से एक सूत्र में बंधकर कार्य करने और अपनी मांगों को शासन से मनवाने एकजुट होने का आह्वान किया। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अयोजित मौन सत्याग्रह में प्रदेश के सभी संगठन महासंघ के बैनर तले अंदोलन करेंगे। सभी को एकजुटता से शामिल होने की अपील की गई है। बैठक में प्रमुख रूप से कृष्ण कुमार नवरंग प्रांताध्यक्ष गवर्नमेंट एम्पलॉइज वेलफेयर एसोसिएशन, राजनारायण द्विवेदी प्रांताध्यक्ष छग शिक्षक महासंघ, शंकर साहू प्रांताध्यक्ष छग प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन, विक्रम राय प्रांताध्यक्ष छग शैक्षिक संकुल समन्वयक, शिक्षक उन्नयन कल्याण संघ, चेतन बघेल प्रांताध्यक्ष प्रदेश शिक्षक सेवी कल्याण संघ, धरमदास बंजारे प्रांताध्यक्ष प्रदेश शिक्षक अधिकार संघ, उत्तम कुमार देवांगन प्रांतीय संगठन मंत्री छग सर्व शिक्षक कल्याण संघ, कमलदास मुरचले प्रांताध्यक्ष संयुक्त प्रधान पाठक कल्याण संघ छग, शिव सारथी प्रांताध्यक्ष व प्रदेश संयोजक छग सहायक शिक्षक संघर्ष मोर्चा, प्रेमचंद सोनवानी प्रदेश उपाध्यक्ष छग प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन, रेखराज साहू संरक्षक प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन, तेजराम कामाड़िया प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन, पवन कुमार चांदले जिला संयोजक, हुलसी राम साहू प्रदेश महासचिव, दिनेश कुमार निर्मलकर, बसंत कुमार बंजारे, होलीराम चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे। यह जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष शंकर साहू ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *