कबीरधाम पुलिस के द्वारा 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम का किया गया भव्य शुभारंभ
14 नवंबर से 20 नवंबर (01 सप्ताह) चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह जिले भर में चलाया जा रहा है।
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में तिथि वार कार्यक्रम का आयोजन कर आमजन महिला/ पुरुष बालक/बालिकाओं को किया जाएगा जागरूक।
अंजोर रथ को हरी झंडी दिखाकर जिले वासियों को आवश्यक जागरूकता संबंधी नियमों की जानकारी देकर उजियारा फैलाने रवाना किया गया।
कवर्धा :- मंत्रालय भारत सरकार महिला एंव बाल विकास विभाग एंव चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से कबीरधाम जिले में चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना का क्रियान्वयन आस्था समिति कवर्धा के द्वारा किया जा रहा है।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया गया है। इसी तारतम्य में कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक नरगिस तिग्गा बघेल एवं महिला सेल प्रभारी निरीक्षक रमा कोष्टि के द्वारा शहर के भोरमदेव क्लब में 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर कबीरधाम पुलिस एवं चाइल्ड लाइन के द्वारा अभिव्यक्ति एवं चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 14 नवंबर 2021 से 20 नवंबर 2021 का भव्य शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम मोहित गर्ग एवं उनकी पत्नी जागृति गर्ग, जिला पंचायत सी.ई.ओ. विजय दयाराम के, अतिरिक्त कलेक्टर बी.एस.उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर. मंडावी, आस्था समिति कबीरधाम के अध्यक्ष दौलतराम कश्यप एवं डॉ.गेमेश चंद्रवंशी के उपस्थित बच्चों द्वारा 1098 कैंडल दीप प्रज्वलित कर चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह का शुभारंभ किया गया।बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मिष्ठान एंव उपहार का वितरण भी किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटी के द्वारा सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों का रूपरेखा विस्तार पूर्वक बताया गया, साथ ही उक्त कार्यक्रम से जिले में आम जनों एवं बालक बालिकाओं को आवश्यक सुरक्षा संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा कहा गया। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा अपने उद्बोधन में जिले में चाईल्ड लाईन दोस्ती सप्ताह के तहत जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा, जिसका उद्देश्य मुख्य रूप से बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न हो, बालक और बालिका में भेदभाव न हो, बाल विवाह और बालश्रम रोकने में मदद करने, जरूरतमंद बच्चे की सहायता करने चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करने के लिए आम जनता को जागरूक करने, साइबर अपराध का विस्तार पूर्वक जानकारी देकर साइबर ठगों से आम जनों को सुरक्षित रखने, शासन प्रशासन के द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का आम जनों को जानकारी देकर उक्त सुविधाओं का लाभ लेने आवश्यक जानकारी दिया जाएगा साथ ही, वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाने यातायात संबंधी जानकारी देकर आमजन को जागरूक किया जाएगा जिससे निश्चित ही वाहन दुर्घटनाओं में कमी आएगी कहा गया है। कबीरधाम जिला पंचायत सी.ई.ओ. विजय दयाराम के. के द्वारा कोरोनावायरस कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया एवं प्यारे बच्चों को अपने माता-पिता तथा परिवारजनों को टीकाकरण अवश्य कराने किसी भी प्रकार के अफवाहों में ना आने कहकर बच्चों के अधिकारों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिरिक्त कलेक्टर बी.एस.उइके, तथा आस्था समिति कबीरधाम के अध्यक्ष दौलतराम कश्यप के द्वारा उपस्थित बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देकर अपने विचारों एवं बच्चों के अधिकारों के विषय में आवश्यक जानकारी दी गई। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक नरगिस तिग्गा बघेल, महिला सेल प्रभारी निरीक्षक रमा कोष्टि, उप निरीक्षक श्रीमती गीतांजलि सिन्हा, उप निरीक्षक उमेश्वरी साहू, एवं समस्त महिला सेल टीम, लता सोनी किशोर न्याय बोर्ड कवर्धा, श्री एच.डी. कुरेशी सहायक क्रीडा अधिकारी, चाइल्ड लाइन टीम से चंद्रकांत केन्द्र समन्वयक, चित्रारेखा काउन्सलर, तबस्सुम खान, महेश निर्मलकर,रामलाल पटेल, राजेश गोयल,आस्था समिति के कार्यकर्ता एंव जे के सिंह एनसीसी अधिकारी, साथ ही जिले के समस्त विभाग खेल विभाग शिक्षा विभाग महिला बाल विकास स्वास्थ्य विभाग एन.एस.एस. एन.सी.सी. फोर्स अकैडमी एवं अन्य विभाग से अधिकारी कर्मचारी तथा जिले के विभिन्न स्कूल के स्कूली बालक बालिकाएं अधिक संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं बच्चों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।