हृदयगति से हुई सहायक शिक्षक की मौत

बीजापुर जिले के : भोपालपटनम में पदस्थ सहायक शिक्षक राजू प्रताप बैग सहायक शिक्षक पिता दलवीर बैग ग्राम मोहनिया पोस्ट जनकपुर तहसील भरतपुर जिला महेंद्रगढ़ चिरमिरी छत्तीसगढ़ जो कि बालक आश्रम शाला चन्दूर विकासखंड भोपालपटनम में पदस्थ थे। गत रात्रि हृदय घात से निधन हुआ।

जिसके उपरांत शिक्षक संघ भोपालपटनम शालेय शिक्षक संघ सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन एवं खंड शिक्षा अधिकारी खंड स्त्रोत समन्वयक मंडल संयोजक के प्रयास से पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम के लिए अंतिम विदाई दी गई। जिसमें आप सभी शिक्षक साथियों के द्वारा दी गई आर्थिक सहायता राशि – 105500 एक लाख पांच हजार पांच सौ रुपये की राशि परिवार के सदस्यों को सौंप गई। विलंब से प्राप्त शेष राशि परिवार के सदस्यों को फोन पे के माध्यम से कल भेज दी जाएगी। भेजी गई राशि की विस्तृत जानकारी कल ग्रुप में साझा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *