माँ काली की प्रतिमा का धूमधाम से किया गया विसर्जन, नम आंखों से माता को दी गई विदाई
छोटे कापसी (राजदीप शर्मा)- छोटे कापसी ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम श्रीनगर पी व्ही 130 काली पूजा समिति की ओर से आज माँ काली की मूर्ति का विसर्जन किया गया। श्रीनगर पी.व्ही 130 काली पूजा के वरीष्ठ संरक्षक ग्राम प्रेसिडेंट मनमथ मंडल (मुना) एवं सुजीत साहा के नेतृत्व में विसर्जन यात्रा कापसी बाजार से पूरे गाँव होते हुए गांव के तालाब में मां काली की मूर्ति को विसर्जित किया गया। इस मोके पर भक्तों ने नम आंखों से माँ को विदाई दी एवं अगले वर्ष फिर आने का आशीर्वाद लेकर ही अपने निज गृह को चले। माता के जयकारे से पूरा माहौल गमगीन एवं भक्ति से ओत प्रोत था। माँ की विदाई में महिलाऐं,बच्चों भी काफी संख्या में उत्साह पूर्वक शामिल थीं।
मनमथ मंडल एवं लालटू विस्वास ने शांतिपूर्वक एवं भाईचारगी के साथ काली पूजा के सफल आयोजन हेतू ग्रामजनों व पूजा पंडाल आयोजकों,समिति सदस्यों को धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया।
पी.व्ही 130 काली पूजा समिति ने कहा है कि ज्यादातर पूजा पंडालों ने पहले ही विसर्जन किया है,श्रीनगर में सात दिवसीय भागवत कथा एवं सारेगामापा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसके चलते हमारे गांव वालों ने 15 नवम्बर सोमवार को माँ काली की प्रतिभा का विसर्जन किया है।विसर्जन के मौके पर विमल साहा,समीर दास,विश्वनाथ राजवंसी,अभिजीत मंडल,बिक्की साहा,बुरा,सुजीत दत्ता,राजू साहा,ललित,राजा,अमित दास, प्राण,विकाश कांशबनिक,पका, चायना बिस्वास,उषा दास,पारुल साहा,शोभा सरकार,मिना मंडल, गीता पाल,सुप्रिया दास,हिना साहा,बुलटी,ग्राम प्रेसिडेंट मनमथ मंडल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।