![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211115-WA0318.jpg)
बेमौसम बारिश से किसानों के अरमानों पर फिरा पानी,धान की फसल खेतों में बिछी,धान हो रहे बर्बाद
छोटे कापसी – रविवार के बाद सोमवार दोपहर को भी हुई बारिश ने धान फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. कई जगह तो खेतों में धान कटी हुई रखी थी जो अब डूब चुकी है.
बेमौसम बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान धान की फसल को पहुंचा है.
लागातार दो दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है.कापसी सहित पूरे परलकोट में हो रही बारिश की वजह से खेतों खड़ी फसलें बिछ गई हैं. धान कटाई की तैयारी कर रहे किसानों को आघात पहुंचा है. खेत तालाब बनने को हैं. रविवार के बाद सोमवार दोपहर को हुई बारिश ने सब्जी की फसल के साथ धान को काफी नुकसान पहुंचाया है. कई जगह तो खेतों में धान कटी हुई रखी थी जो अब पूरी तरह से पानी मे डूब चुकी है.
तेज हवाओं के साथ बारिश ने धान को भारी नुकसान पहुंचाया
कापसी निवासी राजेश,चारु माझी कहते हैं कि उनके खेत में लगी धान की फसल पूरी तरह पानी मे डूब चुकी है. वहीं अन्य किसानों ने बताया कि हम बस काटने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन सोमवार को दोपहर तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने बहुत नुकसान पहुंचाया है. अब बहुत मुश्किल है कि हम आधी उपज भी निकल पाए. बता दे कि बेमौसम बारिश ने किसानों का हाल बेहाल कर दिया है। सरकार के द्वारा 1 सितंबर से धान खरीदने की संभावना जताई जा रही है। पर किसानों की चिंता कम होती नही दिखाई दे रही है।किसानों ने शासन प्रसाशन और सरकार से मुआवजा राशि दिलाने की मांग भी की है।