आदवाडा़ के जंगल से पूर्व सरपंच सुकलू फरसा का अज्ञात लोगों ने किया अपहरण
–अर्जुन झा-
जगदलपुर। बस्तर संभाग अंतर्गत बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लाक के आदवाडा़ (बिरयाभूमि) के पूर्व सरपंच 50 वर्षीय सूकलू फरसा का अज्ञात लोगों ने मंगलवार शाम को आदवाडा से घर आते समय रास्ते से अपहरण कर लिया। घटना के 24 घंटे बाद पूर्व सरपंच की बेटी यामिनी फरसा व अन्य परिजनों भैरमगढ़ थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अपहरित पूर्व सरपंच सुकलू फरसा की बेटी यामिनी फरसा ने सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित कर अज्ञात अपहर्ताओं से अपने पिता को छोड़ने की मार्मिक अपील की है। अपने इस वीडियो संदेश में यामिनी ने कहा है- मेरे पापा बेकसूर हैं, उन्होंने कभी किसी का अहित नहीं किया है। जो लोग भी मेरे पापा को ले गए हैं, वे मेरे पापा को प्लीज छोड़ दें, हम लोग अपने पापा के बिना रह नहीं सकते। आपकी भी बेटियां होंगी, उनमें मेरी छवि देख लीजिए और मेरे पापा को छोड़ दीजिए, उन्हें किसी तरह से नुकसान मत पहुंचाइए।भैरमगढ़ के एसडीओपी तारकेश साहू ने बताया कि इस घटना की सूचना भैरमगढ़ थाना में परिजनों ने दी है। पूर्व सरपंच सुकलू फरसा के अपहरण मामले में पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। घटना स्थल अंदरूनी क्षेत्र व इंद्रावती नदी के तटीय गांव का है। विदित हो कि भैरमगढ़ ब्लाक का यह गांव नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित है। नक्सलियों की गतिविधियां इस इलाके में बनी रहती हैं।