बस्तर सांसद महेश कश्यप ने 40 लाख रु से अधिक के 5 विकास कार्यो का किया भूमिपूजन

जगदलपुर :- बस्तर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद बस्तर सांसद महेश कश्यप लगातार विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों व कार्यकर्तओं से मुलाकात कर रहे हैं। सांसद कश्यप ने शुक्रवार को लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बस्तर विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों में कई विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।

आपको बता दे कि सांसद महेश कश्यप ने अपने कार्यकाल के प्रथम दौर में 50 लाख रु के 5 विकास कार्यो का आज भूमिपूजन किया। सांसद महेश कश्यप ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार देश व
प्रदेश में लगातार विकास कर रही है। अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं। केंद्र की मोदी सरकार गरीब, किसान, महिला, युवा सभी वर्गों की चिंता कर रही है। मोदी सरकार देश के लोगों को
आवास, शौचालय, अनाज, गैस कनेक्शन, बिजली, पानी सड़क आदि देने का काम कर रही है। सांसद श्री कश्यप ने बस्तर विधानसभा के अंतर्गत में सांसद निधि से निर्मित सामुदायिक भवन, सीसी सड़क, स्कूल में आहता निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। सांसद महेश कश्यप ने सांसद निधि से ग्राम पंचायत मधोता-1 में 10 लाख रुपए की लागत वाले सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत उरी में कोटवार घर से पदम घर तक 7 लाख 7 हजार की लागत वाली 220 मीटर सीसी सड़क निर्माण, ग्राम पंचायत मधोता-2 में 14.50 लाख की लागत वाले प्राथमिक शाला एवं उच्च माध्यमिक शाला हेतु आहता निर्माण, मोहली-2 के आश्रित ग्राम रामपाल में 5 लाख लागत के सामुदायिक भवन निर्माण और प्राथमिक शाला ओडारगुड़ा में 6 लाख लागत के डेढ़ सौ मीटर आहता निर्माण कार्य का भूमिपूजन बस्तर सांसद ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *