मां दंतेश्वरी वार्ड में फिर हुआ बोर ख़राब
जगदलपुर :- नगर के मां दंतेश्वरी वार्ड में शिव मंदिर प्रांगण के सामने स्थित बोर में आएदिन कुछ न कुछ खराबी आती रहती है। पानी की समस्या को लेकर लोगों को परेशान होना पड़ता है। पुराने मोटर पंप को बोऱ में फिट करवा दिया जाता है। कुछ दिन में फिर वह फिर खराब हो जाता है। बार-बार इस वजह से वार्डवासी बहुत परेशान रहते हैं। पंप हाउस भी हमेशा खुला रहता है। कोई भी मोटर चालू कर देता है। वहां ताला लगाया जाना चाहिए और समय पर पानी की सप्लाई की जानी चाहिए। बोर ख़राब होने के कारण पार्षद द्वारा टैंकर से लोगों को पानी सप्लाई किया जा रहा है। वार्ड पार्षद द्वारा नगर निगम के कर्मचारियों को बुलाकर बोर ठीक कराने की जद्दोजहद की जा रही है।