पं. प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा आज से
जगदलपुर। प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 1 से 7 फरवरी तक शिवमहापुराण कथा करेंगे। कथा में लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ेगी। इसे देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा रूट चार्ट जारी किया गया है।
कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायंकाल 4 बजे तक चलेगी। कथा शुरू होने से पहले 31 जनवरी को भव्य कलश यात्रा कोड़ेजुंगा बाईपास चौक से निकाली गई, जो कथा स्थल तक गई। 1 फरवरी से कथा प्रारंभ होगी।आयोजन स्थल पर लगभग संपूर्ण तैयारियां कर ली गई हैं।3 डोम सहित विशाल पंडाल बनाए गए हैं। कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस, यातायात पुलिस ने रूट चार्ट जारी कर व्यवस्था बनाने में पूरी मुस्तैदी से लगी हुई है।कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था कर ली गई है। भानुप्रतापपुर की ओर से आने वाले वाहनों को कन्हारपुरी में पार्किंग करनी होगी तथा रायपुर की ओर से आने वाले वाहनों को माकड़ी चौक से भानुप्रतापपुर मार्ग पर स्थित ग्राम बारदेवरी में पार्किंग करनी होगी। कांकेर और जगदलपुर की ओर वाले वाहनों को काड़ेजुंगा चौक से होते हुए ग्राम मालगांव के दो पार्किंग स्थलों पर पार्क करना होगा। वहीं मीडिया के बाइक पार्किंग स्थल ग्राम खमढोड़गी में बनाया गया है। कार्यक्रम स्थल के ही निकट आयोजन समिति द्वारा भंडारा की व्यवस्था रखी गई है।