सेवानिवृत्ति शिक्षिका को सेवा समाप्ति के दिन में मिली पीपीओ,जीपीओ की प्रति

राजदीप शर्मा
छोटे कापसी| 31 जनवरी 2025 को अपनी सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका जगत तारा मिस्त्री का सेवानिवृत्ति समारोह का शुक्रवार को खंडशिक्षा अधिकारी के कक्ष में आयोजित किया गया। समारोह के दोरान बीईओ,बीआरसी,एबीओ के द्वारा सेवानियुक्त प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला पीवी 81 को उनके पेंशन पीपीओ व जीपीओ, अवकाश नगदीकरण और समूह बीमा का प्रमाण पत्र की प्रति सौपी तथा सेवा नियुक्त शिक्षिका को 15 दिवस के भीतर सत्त्व का पुरा भुगतान किये जाने की बात कही।
सेवानियुक्त शिक्षिका ने बीईओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा जब से देव कुमार शील सर ने बीईओ का कार्यभार संभाला है तब से पेंशन प्रकरण के लिए बीईओ कार्यालय का चक्कर लगाना नही पड़ता है। तत्कालीन बीईओ के समय कई सेवा नियुक्त शिक्षक,शिक्षिकाओ चक्कर कटते देखा है। बीईओ देव कुमार शील के कार्यप्रणाली से ब्लाक के शिक्षकों की छोटी, बड़ी सारी समस्या का जल्द ही निराकरण हो जाता है।

कार्यक्रम में बीईओ के द्वारा सेवानिवृत्त प्रधान पाठक शिक्षिका को उनके लंबे सेवाकाल की बधाई देते हुए आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में कोयलीबेड़ा प्रभारी बीईओ देव कुमार शील,प्रभारी बीआरसी विप्लव बेनर्जी,प्रभारी एबीओ अमिताभ सरकार,कार्यालय बड़ेबाबू अभिमान दिलनिया,वर्मा बाबू एवं कार्यालय पेंशन प्रभारी कौशल नेताम एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *