![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220221-WA0048.jpg)
मूकबधिर बालिका से दुष्कर्म कर भागे आरोपियों को चार दिनों के अंदर नारायणपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा सलाखों के पीछे
नारायणपुर :- जिला मुख्यालय के शांतिनगर निवासी दो युवकों ने एक मूकबधिर बालिका के साथ लगातार दो दिनों तक जबरदस्ती दुष्कर्म कर भाग गए थे । घटना के बाद तत्काल नारायणपुर पुलिस एक्सन में आई और पुलिस अधीक्षक गिरजाशंकर जायसवाल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, अनुविभागीय अधिकारी लोकेश बंसल के मार्गदर्शन में एक टीम बना कर आरोपियों को चार दिनों के अंदर गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल किया गया ।
घटना 17, 18 फरवरी 2022 की रात मूकबधिर बालिका के पड़ोस में रहने वाली विधि से संघर्षरत बालिक एवं अन्य दो आरोपी द्वारा गढ़बेंगाल शादी जाने के बहाने बहला फुसलाकर शांतिनगर ले कर गए, जंहा आरोपी रजनु वड्डे उर्फ आयुष अपने रूम में अन्य साथी संतलाल तथा विधि से संघर्षरत बालिका के साथ तीनों ने शराब का सेवन किया । शराब के सेवन के बाद दोनों आरोपियों ने बारी बारी से मूक बधिर बालिका के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया । इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गिरजाशंकर जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, अनुविभागीय अधिकारी लोकेश बंसल के मार्गदर्शन में आरोपियों की धर पकड़ के लिए एक विशेष दल का गठन किया गया एवं तकनीकी साक्ष्य एवं आसपास के क्षेत्रों में आरोपियों की पता तलाशी के लिए निर्देश दिया गया । विशेष दल द्वारा पीड़ित द्वारा बताए गए हुलिया तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी संतलाल नाग एवं रजनु उर्फ आयुष वड्डे को 21 फरवरी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही के बाद ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया । आरोपियों धरपकड़ के लिए गठित दल में कोतवाली निरीक्षक टी एस नवरंग, उप निरीक्षक विकास कुमार देशमुख, सउनिरीक्षक वंदना चंद्राकर, रुमना देवांगन आरक्षक सुरेंद्र बघेल, शंकर गोटा, गोविंद पटेल, गोविंदा, सआर केवेन्द्र सिंह, एवं सायबर सेल का विशेष योगदान रहा ।