लालबाग मैदान में 1 से 8 अक्टूबर तक होगा स्वदेशी मेले का आयोजन, विधायक और महापौर ने स्वदेशी मेला स्थल का किया भूमिपूजन

जगदलपुर। जिले के उद्यमियों को एक मंच प्रदान करने स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में लालबाग मैदान में स्वदेशी मेले का आयोजन पहली बार होने जा रहा है। जिसका उद्देश्य क्षेत्र के छोटे-बड़े स्वदेशी वस्तुओं का उत्पादन करने वाले उद्यमियों और स्व सहायता समूहों के साथ स्थानीय संस्कृति, स्थानीय कला और स्थानीय व्यंजन को एक मंच प्रदान कर उनके व्यापार तथा क्षेत्र को बढ़ावा देना है। यह स्वदेशी मेला शहर के लालबाग मैदान में 1 अक्टूबर से शुरू होगा। मेले का समापन 8 अक्टूबर को किया जाएगा। इस स्वदेशी मेले में 22 से अधिक राज्यों के स्टॉल लगाए जाएंगे।
शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण देव के मुख्य आतिथ्य में विधि विधान से हवन पूजन कर भूमि पूजन किया गया ।महापौर संजय पांडे इस पूजा विधान सपत्नीक सम्मिलित हुए और हवन संपन्न करवाया ।

भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थित महाराज कमल भंजदेव, मेला स्वागत समिति के अध्यक्ष श्याम सोमानी, , मेला संयोजक किशोर पारख, सह संयोजक द्वय लक्मण झा, इंज़. देवेन्द्र देवांगन शिवनारायण पांडे, डॉ मनोज पाणिग्रही,सफीरा साहू,डॉ. राम राकेश जांगिड़, अभिषेक झा, महिला सह प्रमुख कल्पना शर्मा, प्राची गर्ग, जयेश पंचाल, भावेश सेन,अमरीक सिंह, संग्राम सिंह राणा , अनिल नुक्कड़, अलका गुप्ता ,हेमा गुरूवारा ,विनायक बेहरा, बड़ी संख्या मे स्वदेशी कार्यकर्ता व शहर के गणमान्य नागरिक और जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण देव ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा वोकल फॉर लोकल का नारा दिया गया था,जिसके तहत उन्होंने देश में निर्मित स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की थी। इसी परिपक्ष में आज स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा आगामी 1 अक्टूबर से लालबाग मैदान में स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। विधायक किरण देव ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच द्वारा इस मेले का आयोजन आत्म निर्भर भारत की दिशा में एक कदम है।
वहीं महापौर संजय पांडे ने स्वदेशी मेले के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि आगामी एक अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक लालबाग मैदान में स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा है । उन्होंने का कि जैसा कि विदित है कि आज समय की मांग है स्वदेशी। महात्मा गांधी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित बनाने के देश को आत्मनिर्भर और स्वालंबी होना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों और उद्यमियों को मंच और रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने और स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
वहीं स्वदेशी बचाओ फाउंडेशन में विपणन और नियोजन का कार्य देखने वाले जी आर जगत ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वदेशी मेला एक सतत चलने वाला आंदोलन है जो आजादी से भी बड़ा आंदोलन है, 22 नवंबर 1991 में स्वदेशी जागरण मंच की स्थापना के बाद स्वदेशी जागरण मंच ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने विभिन्न आयामों को अंजाम दिया ।उसका का ही एक प्रकल्प है स्वदेशी मेला , इस मेले के माध्यम से देश की आर्थिक स्थिति और बेहतर की जा सकती है साथ ही एक ही स्थान पर स्वदेशी उत्पादों की जानकारी दी जाती है । यह केवल छत्तीसगढ़ में ही नहीं समूचे भारत में आयोजित किया जा रहा है। जी आर भगत ने बताया कि पूरे भारत में 400 से अधिक स्वदेशी मेलों का आयोजन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि बस्तर में पहली बार इसका आयोजन लालबाग मैदान में 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मेले के माध्यम से लोगों को पता चलेगा कि कौन सी वस्तु है स्वदेशी है जिसका उपयोग करना है और कौन सी वस्तु बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा बनाई जा रही है जिसका बहिष्कार करना है।

जी आर जगत ने कहा कि इस मेले में 22 राज्यों के प्रतिनिधि अपने उत्पादों के साथ हिस्सा लेंगे।इसके अतिरिक्त मेले विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन भी किए जाएंगे जिसमें बच्चों और महिलाओं को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जाएगी।
जी आर जगत ने बताया कि इस स्वदेशी मेले में बस्तर के स्व सहायता समूहों का विशेष योगदान रहेगा ,जिला पंचायत के माध्यम से उद्यमी महिलाओं को यहां भागीदारी दी जाएगी।
उन्होंने बस्तर के स्व सहायता समूहों की महिलाओ से स्वदेशी मेले में पंजीयन करवाने की भी अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *