![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220227-WA0012.jpg)
गुम हुई नाबालिग बालिका को नारायणपुर पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया परिजनों के सुपुर्द
नारायणपुर :- शनिवार दिनांक 26 फरवरी 2022 को प्रार्थिया रजनी नेताम पति मन्नू नेताम उम्र 26 वर्ष निवासी गुडरी पारा ने कोतवाली पहुंच कर सूचना दिया कि उनकी रिस्तेदार सोनी बाई निवासी कुदला, थाना कोहकमेटा से अपनी 5 वर्षीय बेटी प्रीति कुमेटी पिता लालू राम कुमेटी जो नारायणपुर मावली मेला देखने आई हुई थी और अपने रिश्तेदार के यहां रुकी हुई थी । जो 26 फरवरी को शांति नगर में घर के आंगन में खेलने के दौरान बिना बताए कहीं चली गई है, जिसका आसपास के रिश्तेदारों के यहाँ भी कोई पता नही चल पाया । सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए अपराध क्रमांक 44/2022 धारा 363 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया ।
मामला की गम्भीरता को देखते हुए जिले के एसपी गिरजाशंकर जायसवाल द्वरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तत्काल कई विशेष टीम का गठन अनुविभागीय अधिकारी लोकेश बंसल के नेतृत्व में किया गया । विशेष टीम द्वारा तकनीकी सूचना एकत्रित करने के साथ साथ ग्रामीणों से सम्पर्क कर गम हुई उक्त बालिका की पतासाजी कर तत्काल दस्तयाब करने के निर्देश दिए । उक्त निर्देश के परिपालन में तत्काल एक्सन मोड आकर लगातार गम बालिका की तलाशी आसपास के क्षेत्रों में किया गया और तकनीकी सूचना एकत्रित कर ग्रामीणों से सम्पर्क किया गया । उक्त गुम बालिका प्रीति को 24 घण्टे के भीतर कुंदला से 27 फरवरी 2022 को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया । गुम हुई बालिका प्रीति की तलाशी अभियान में निरीक्षक टी एस नवरंग कोतवाली प्रभारी नारायणपुर, निरीक्षक प्रहलाद साहू, निरीक्षक हेमलता नेताम, उपनिरीक्षक विकास देशमुख, सहायक उप निरीक्षक छबि राम नरेटी, रूमन्त देवांगन और पेट्रोलिंग टीम का विशेष योगदान रहा ।