![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220227-WA0276.jpg)
ट्रान्स जेंडर प्रोटेक्सन एवं राइटस कार्यशाला का आयोजन, कार्यशाला में उप संचालक समाज कल्याण विभाग एवं तृतीय लिंग कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ एवं छ0ग0 मितवा संकल्प समिति ने लिया भाग
बीजापुर :- रविवार 27 फरवरी 2022 को ट्रान्स जेंडर प्रोटेक्सन एवं राइटस के सबंध में जिला मुख्यालय बीजापुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया । आयोजन में छत्तीसगढ समाज कल्याण बोर्ड की उप संचालक वैशाली, तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड सदस्य विद्या राजपूत, तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड कानूनी सलाहकार रबीना बरिहा, छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति देवजी कार्यशाला में शामिल हुये ।
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220227-WA0278-1024x480.jpg)
वर्कशॉप में तृतीय लिंग समुदाय की पहचान करना एवं उनके साथ किस प्रकार का व्यवहार किया जाये इस विषय पर चर्चा की गई । जिला बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत जितने भी तृतीय लिंग समुदाय के लोग है उन्हे ट्रान्स जेंडर कार्ड बनाने, शासन से प्राप्त होने वाली सुविधायें एवं अन्य विषयों के सबंध में जागरूक करने के सबंध में बताया गया । पुलिस विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में पुलिस विभाग के साथ -साथ जिला बीजापुर से महिला बाल विकास विभाग एवं सखी सेंटर बीजापुर के अधिकारी, कर्मचारियों ने हिस्सा लिया । कार्याशाला में आये मुख्य अतिथियों का नेहा पवार, उप पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभार व्यक्त किया गया ।