भोपाल पटनम क्षेत्र के हितग्राहीयों को पट्टा देने की मांग को लेकर सीपीआई ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बीजापुर – बुधवार दिनांक 8/10/2025 को सीपीआई के जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने भोपाल पटनम क्षेत्र के सैंकड़ों ग्रामीणों के साथ वर्षों से काबिज़ आवासीय भूमियों व कृषि भूमियों का पट्टा प्रदाय करने की माँग को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे, साथ ही सूबे के मुखिया के नाम ज्ञापन सौंपा ग्रामीणों ने कहा वर्षों से हम समय समय पर बदलती सरकारो से पट्टे की मांग कर रहे हैं पर आज पर्यंत तक पट्टा हमे नही दिया जा रहा है, साथ ही शासन और प्रशासन के द्वारा हमारे साथ जमीनों से बेदखली की कार्यवाही की जा रही है, यह संविधान की पांचवीं अनुसूचि का क्षेत्र होने के नाते पट्टा प्राप्त करना हमारा संवैधानिक अधिकार है। इसलिए वनाधिकार मान्यता कानून 2006 को मद्देनजर रखते हुए इस क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को तत्काल वनाधिकार पत्र प्रदान करें अन्यथा आने वाले दिनों में भाकपा इन पीड़ित जनता के साथ मिलकर उनके मांगों को लेकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।।

साथ ही कमलेश झाड़ी ने भो.पटनम प्रेस के साथियों से औपचारिक चर्चा के दौरान क्षेत्र के रसूखदारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ITR के कई एकड़ भूमियों पर वर्षों से अवैध कब्जा है जिसे प्रशासन हटाने में नाकाम साबित हो रही है आखिरकार इनपर किसका संरक्षण है।। इस मामले पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए आगे उन्होंने कहा कि सारे दस्तावेज़ हमारे पास मौजूद हैं आने वाले दिनों में प्रशासन से (कब्ज़ा हटाने) कार्यवाही की माँग करेंगे ।।

इस मामले में आगे उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में अगर ऐसे दोहन और होते रहेंगे तो सीपीई बड़ी आंदोलन की तैयारी में है।जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *