वर्षों बाद महार समाज ने रीति रिवाज के साथ मनाया गुड़ी पड़वा का पर्व
बीजापुर :- जिला मुख्यालय में महार समाज के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्रकार के नेतृत्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । गुड़ी पड़वा महार समाज का सबसे खास पर्व होता है, इस पर्व को मनाने बीजापुर सहित उसूर भोपालपटनम ब्लाक के समाज के सदस्य जिला मुख्यालय पहुंच कर इस उत्सव में शामिल हुए । समाज ने पूरे रीति रिवाज निभाते हुए माता के पूजा अर्चना के पश्चात कंगन बांध कुमकुम लगाकर एक दूसरे को पर्व की बधाई दिया । इस पर्व के दौरान समाज की एकता व एक दूसरे के प्रति स्नेह देखने को मिला । इस दौरान समाज के डी नागेश्वर, डी एस राम, ओमप्रकाश केजी, नन्दकुमार केजी, नरेंद्र झाड़ी, रितेश चंद्रकार, परिचित केजी सहित मुश्लिम समुदाय ने भी समाज के लोगों को पर्व की बधाई दिया ।