गांधी की प्रतिमा स्थापना की हुई भूमि-पूजन, भोपालपटनम के गांधी चौक पर होगी प्रतिमा की स्थापना

बीजापुर :- भोपालपटनम नगर के हृदय स्थल गांधी चौक पर गांधी प्रतिमा स्थापना के लिए स्थानीय जन-प्रतिनिधियों ने भूमि-पूजन किया। नगर के बीच से गुजरने वाली एन॰एच॰ सड़क चौड़ीकरण के दौरान गांधी चौक से गांधी प्रतिमा को हटाया गया था। अब उसी स्थल पर गांधी जी की प्रतिमा स्थापित होगी। गांधी चौक पर गांधी की प्रतिमा की पुनः स्थापना को लेकर भोपालपटनम नगरवासी लम्बे समय से माँग कर रहे थे। विदित हो कि यह चौक लम्बे समय तक गांधी चौक के नाम से प्रसिद्ध रहा है।
इस दौरान ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य एवं ज़िला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, ज़िला पंचायत सदस्य सरिता चापा, जनपद उपाध्यक्ष मिच्चा मुतैया, नगर पंचायत भोपालपटनम की अध्यक्ष रिंकी कोरम, उपाध्यक्ष संतोष कुमार बोरे, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अल्वा मदनैया, ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार, सालिक नागवंशी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मद्देड के अध्यक्ष तलांडी इस्तारी, के॰ जी॰ सत्यम, अरुण वासम, विज़ार खान, सरपंच संघ के अध्यक्ष अशोक मडे, एट्टी सुनीता, आशा आत्मकुरी, शेख़ रज़ाक़, सपना कटरेवाला, शशिकला दबागटला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *