कुत्तों के हमले से हिरन का बच्चा हुआ घायल, वन विभाग ने अपने कब्जे में लेकर हिरन का करवा रहे उपचार
सिंगपुर (नगरी) :- सिंगपुर वन परिक्षेत्र जंगलों में हिरन के बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर दिया जिससे हिरन घायल हो कर भागते हुए गांव में पहुंचा गया । घायल हिरन को देख ग्रामीणों ने पकड़ते हुए कुत्तों को भगाकर अपने पास रखा और वन विभाग को घटना की जानकारी दिया । जानकारी मिलते ही वन अमला गांव पहुंच कर हिरन को अपने कब्जे में लेकर सिंगपुर लाया जहाँ उसका उपचार जारी है ।
परिक्षेत्र अधिकारी दीपक बघेल ने बताया कि रविवार सुबह कमईपुर के ग्रामीणों के माध्यम से जानकारी मिला कि कुछ कुत्तों ने हिरन पर हमला कर दिया है , जिससे हिरन घायल हो गया है । मैन अपने कर्मचारियों के साथ तत्काल कमईपुर जाकर घायल हिरन को अपने कब्जे में लेकर परिक्षेत्र मुख्यालय सिंगपुर लाया जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है । कुत्तों के हमले से हिरन के बच्चे को कुछ गम्भीर चोटें आई हैं, उम्मीद है बेहतर उपचार से हिरन जल्द स्वस्थ हो जायेगा । घायल हिरन को बेहतर उपचार के धमतरी भेजा जा रहा है , जहाँ डॉक्टर घायल हिरन का इलाज करेंगे ।