विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने प्रदाय किया जनहानि क्षतिपूर्ति राशि

सिंगपुर (नगरी) :- धमतरी जिले के मगरलोड तहसील के पारधी में 14 मई 2022 को हाथी के हमले से सुकमा बाई पति लखमू राम कमार की मृत्यु हो गई थी । जिसकी क्षतिपूर्ति राशि क्षेत्रीय विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने मृतिका के पति लखमू राम कमार को प्रदाय किया ।

सिंगपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत मगरलोड तहसील के पारधी में हांथी के हमले में महिला सुकमा बाई की मृत्यु हो गई थी । जिसके बाद तत्काल आर्थिक सहायता राशि के रूप में 25000/- मृतिका के परिजन को परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा प्रदाय किया गया था । गुरुवार 4 अगस्त को क्षेत्रीय विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव द्वारा वन विभाग छतीसगढ़ शासन की ओर से दी जाने वाली जनहानि क्षतिपूर्ति राशि 5,75,000/- का चेक मृतिका के पति लखमू राम को दिया गया । तत्कालिक सहायता राशि के साथ कुल 6,00,000/- की जनहानि क्षतिपूर्ति राशि प्रदाय किया गया । इस दौरान कलेक्टर पी एस एल्मा, एसडीओ वन विभाग हरीश पांडेय, परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण सिंगपुर दीपक बघेल उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *