रायपुर में मामूली विवाद के बाद बेटे ने की पिता की हत्या, फरार आरोपी की पुलिस कर रही तलाश
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में मामूली विवाद के बाद 22 वर्षीय युवक ने पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी.
छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में मामूली विवाद के बाद 22 वर्षीय युवक ने पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी. रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के टाटीबंध इलाके में पुलिस ने झीरमल सिंह (55) का शव बरामद किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बुधवार देर रात झीरमल और उसके पुत्र हरप्रीत सिंह रंधावा उर्फ हैप्पी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और बाद में हैप्पी ने झीरमल की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद हैप्पी वहां से फरार हो गया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को प्राथमिक जांच में जानकारी मिली है कि हैप्पी और उसके पिता झीरमल के बीच अपने परिवहन व्यवसाय के संचालन के मुद्दे पर अक्सर विवाद होता रहता था. पिछले कुछ महीनों से हैप्पी न तो अपने घर में रह रहा था और न ही कारोबार देख रहा था.
उन्होंने बताया कि घटना की रात हैप्पी अपने घर गया, जिसके बाद उसके और झीरमल सिंह के बीच कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ने के बाद हैप्पी ने अपनी मां हरजीत कौर को एक कमरे में बंद कर दिया और अपने पिता की कथित तौर पर हत्या करने के बाद फरार हो गया. उन्होंने बताया कि हरजीत कौर की शिकायत पर पुलिस ने हैप्पी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने हैप्पी की तलाश शुरू कर दी है.