धुर नक्सली प्रभावित क्षेत्रों के कृषक परिवारों के बच्चों ने जेईई मेन्स में सफल हो कर परचम लहराया

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल  ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना कर दी शुभकामनाएँ

बीजापुर – जिले के अति संवेदनशील क्षेत्रों के सामान्य कृषक परिवारों के बच्चों ने देश के सर्वोच्च इंजिनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स को क्रेक कर अपनी मेहनत और लगन को साबित किया वहीं साधनों की कमी तथा दूरस्थ ईलाके से होने के बावजूद इस सर्वोच्च इंजिनियरिंग प्रवेश परीक्षा में अपना जौहर दिखाया जो अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत है। इन बच्चों की बेहतर तैयारी हेतु जिला प्रशासन द्वारा संचालित छू लो आसमान कोंचिग संस्थान में, कोंचिग के माध्यम से प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार किया गया। छू लो आसमान कोंचिंग संस्थान में निःशुल्क कोंचिंग के साथ-साथ आवास, भोजन, पुस्तकालय सहित आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया जाता है जिससे बच्चे अपनी सपना साकार कर सकें। इस संस्था से इस बार सात छात्रों ने बाजी मारी जिसमें मरकापाल भैरमगढ़ से बबलू यादव, पालनार से किशोर कारम, गंगालूर से सुरेश हेमला, विज्ञनेश्वर पंतेगी एवं जीतू पोयम, भैरमगढ़ के राहूल लेकाम सहित आवापल्ली से रमेश कुमार बुरका ने परीक्षा उत्तीर्ण किया। रमेश कुमार बुरका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आवापल्ली एवं शेष सभी छात्र बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजापुर में अध्ययन किये हैं। कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने सभी सफल हुए बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही जेईई एडवांस परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *