स्वास्थ्य विभाग द्वारा अतिसंवेदनशील क्षेत्र में शिविर लगा सफलता पूर्वक मरीजों का किया उपचार
बीजापुर – बीजापुर विकास खण्डमुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पुसनार अंतर्गत ग्राम एड़समेटा जो घोरनक्सल प्रभावित क्षेत्र है, जहां दिनांक 15 सितम्बर 2021 को मौसमी बिमारी एवं अज्ञात कारणोंसे ग्रामीणों की मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग के डाॅ. आर. के.सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं श्री राजीव रंजन मिश्रा जिला कार्यक्रमप्रबंधक के नेतृत्व में टीम गठन कर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल53 व्यक्तियों का उपचार किया गया जिसमें गर्भवती पंजीयन 06, शिशु टीकाकरण 10,मलेरिया जांच में सकारात्मक 08 मरीज पाये गये। उक्त स्वास्थ्य शिविर में टीम के अन्यसदस्यों में गंगालुर के श्री नीलकंठ जोशी ग्रामीण चिकित्सा सहायक, श्री सत्यपालमांझी सेक्टर सुपरवाईजर, श्री अजय प्रधान, स्टाफ नर्स, श्री अरूण नाग स्टाफ नर्स, श्रीप्रदीप यालम फार्मासिस्ट, श्रीमती पायल ताती एएनएम, श्री योगेश सुकर ग्रामीण स्वास्थ्यसंयोजक, श्री कृष्णा डोरे वार्ड ब्याय एवं सुनिता कारम मितानिन प्रशिक्षक व मितानिनउपस्थित थे। यद्यपि बरसात के दिनांें में उक्त ग्रामों में जहां गांव चारों तरफ से पहाड़ियोंसे घिरे होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा जन समुदाय को स्वास्थ्य शिविरलगाकर सफलता पूर्वक मरीजों का उपचार किया गया।