![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230512-WA0009.jpg)
विभाग और ठेकेदार के मिलीभगत से सागौन के बाद अब हरा सोना की हो रही तस्करी – गागड़ा
बीजापुर – पूर्व मंत्री महेश गागड़ा तेंदूपत्ता खरीदी केंद्रों में पहुंच संग्राहकों से वार्ता की वहीं विभाग की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा सीमांध्र राज्यों से पत्ता तस्करी कर रहे है।
शुक्रवार को पूर्व मंत्री गागड़ा जिले के भोपालपटनम क्षेत्र के दौरे पर रहे,इस दौरान उन्होंने पत्ता खरीदा केंद्र पहुंच पत्ता संग्राहकों से वार्तालाप की। इस दौरान देखा गया की खरीदी केन्द्रों में सीमांध्र राज्य के लोग पत्ता जिले में बेच रहे हैं,इस पर गागड़ा ने विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से तस्करी करने का आरोप लगाया,साथ ही यह भी कहा की अब तक सागौन की तस्करी हो रही थी अब हरा सोना का भी तस्करी किया जा रहा। इस पर विभाग की मौन सहमति यह बताती है कि ठेकेदार पर विभाग मेहरबान है।
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230512-WA0010-1024x768.jpg)
ठेकेदार अपनी टारगेट पूरा करने बाहरी राज्य का पत्ता खरीदी कर रहे हैं। आखिर इतने दिनो से बाहर का पत्ता खरीदी किया जा रहा है इस पर विभाग ने ध्यान क्यों नही दिया, इससे साफ जाहिर होता है विभाग ठेकेदार को नियमों को दरकिनार कर अनुमति दे दी है।
पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि जब तिमेड़ में वनोपज जांच नाका लगा हुआ है बावजूद वहां से आए दिन पत्ता लाया जा रहा इसका चेकिंग क्यों नही किया जा रहा,इससे साबित होता है चोर चोर मौसेरे भाई की मिलीभगत है,यही अधिकारी विधिवत रूप से ट्रांसपोर्टिंग परमिट जारी करेंगे।