सम्भाग स्तरीय विधायक कप रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का विधायक विक्रम ने भैरमगढ़ में किया शुभारंम्भ

बीजापुर :- सोमवार दिनांक15/05/2023
सोमवार को भैरमगढ़ में भैरमदेव स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में सम्भाग स्तरीय रात्रि कालीन विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी के हाथों हुआ। इस अवसर पर विधायक विक्रम ने कहा कि जब से छत्तीगढ़ प्रदेश में कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार बनी है,तब से मुख्यमंत्री जी के निर्देधनुसार लगातार खेलो को बढ़ावा दिया जा रहा है।उसी के तहत बीजापुर जिले में भी लगातार खेलो को बढ़ावा दिया जा रहा है।

विधायक विक्रम ने कहा कि ये बहुत ही खुशी की बात है कि भैरमगढ़ में पहली बार रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। भैरमगढ़ में पहली बार हो रहे रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के लिये भैरमगढ़ वासियों व क्रिकेट प्रेमियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी का आभार जताया है।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सुखमती मांझी,जनपद अध्यक्ष दशरथ कुंजाम,जनपद उपाध्यक्ष सहदेव नेगी,सीता मांझी,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष लछु मौर्य,विधायक प्रतिनिधि शुखदेव नाग,विधायक प्रतिनिधि अभिषेक सिंह,मनधर नाग,सहित सभी जनप्रतिनिधि,क्रिकेट प्रेमी,नगर वासी रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *