![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG_20230526_120451.jpg)
महेश गागड़ा लिखित में बताएँ किस पंचायत के गोठान में भ्रष्टाचार हुआ है- शंकर कुडियम
भाजपा और महेश गागड़ा को खेती किसानी, गाय, गोबर और गोमूत्र की समझ नहीं, गोठानों की समझ तो दूर की बात है- शंकर कुडियम
बीजापुर :- ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम ने पूर्व विधायक महेश गागड़ा और भाजपा कार्यकर्ताओं के गोठान निरीक्षण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा और महेश गागड़ा मीडिया के सामने भ्रष्टाचार के झूठे, मनगढ़ंत और तथ्यहीन आरोप लगाकर अपनी राजनीतिक रोटी तो सेंक लेतें है पर वे यह नहीं बताते कि जिले के कौन से पंचायत में भ्रष्टाचार हुआ है, और ना ही उन्होंने आज तक ऐसे आरोपों को लेकर किसी कार्यालय में शिकायत पत्र दिया है इसलिए महेश गागड़ा जी को सलाह है कि वे झूठ बोलना बंद करे और तथ्यों के साथ भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत संबंधित कार्यालय में करें ताकि भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही हो सके।
ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम ने अपने विज्ञप्ति में कहा कि गोठानों में निरीक्षण के नाम पर महेश गागड़ा अपने कार्यकर्ताओं के साथ “टाइम पास” कर रहे है उन्हें जनहित से कोई सरोकार नहीं है। ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम ने अपने विज्ञप्ति में यह भी कहा है कि “भाजपा और महेश गागड़ा को खेती किसानी, खाद, गाय, गोबर और गोमूत्र की समझ ही नहीं है गोठानों की समझ तो दूर की बात है”। महेश गागड़ा शुरू से ही हेलीकाप्टर में उड़ने वाले नेता रहे है उन्हें खेती किसानी और ज़मीनी हक़ीक़त की समझ नहीं है। गाय और गोबर प्राचीनकाल से हमारे जीवन का हिस्सा रहे है जिसे प्रदेश के किसान पुत्र भूपेश बघेल जी की सरकार ने समझा और हमारे प्राचीन परंपराओं को भूपेश बघेल जी की सरकार सुरक्षित और संरक्षित कर रही है। गोठानों में कार्य कर रही स्वसहायता समूहों की महिलाएँ गोबर खाद व अन्य उत्पाद तैयार कर आय अर्जित कर रही है। गोठान अब मल्टिएक्टिविटी केंद्र के रूप में विकसित हो रहे है जहाँ विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार हो रहे है। गोठान और गोधन न्याय योजना की धूम पूरे भारत वर्ष में है इन योजनाओं की तारीफ़ नीति आयोग और मोदी सरकार ने की है।