माओवादियों के छै लाख रुपये के साथ मूलवासी बचाओ मंच के नेता समेत दो माओवादी सहयोगी गिरफ्तार

बीजापुर :- माओवादियों का 6 लाख रुपये लेकर बैको में जमा करने निकले मूलवासी बचाओ मंच के नेता समेत दो माओवादी सहयोगियों को डीआरजी की टीम ने एमसीपी के दौरान गिरफ्तार किया है ।

बीजापुर एसपी कार्यालय में आयोजित पत्रवार्ता के दौरान एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि सूचना के आधार पर सिलगेर मूलवासी बचाओ मंच के नेता गजेंद्र माड़वी और दो माओवादी सहयोगी को हिरोहोण्डा मोटरसाइकिल से बीजापुर आते हुए पकड़ कर पूछ ताछ किया गया । पूछ ताछ के दौरान तीनो ने बताया कि माओवादी बटालियन नम्बर 10 के कमाण्डर मल्लेश द्वारा 2- 2 हजार के 8 लाख रुपये बैंक में जमा करने के लिए दिया गया था । जिसे मूलवासी बचाओ मंच के नेता और माओवादी सहयोगियों द्वारा विभिन्न बैक शाखाओं के 11 पासबुक लेकर बीजापुर आकर जमा करने पहुंचे थे । इसके पूर्व 25 मई को दो लाख रुपये बैंक में जमा भी कर दिए थे । मूलवासी बचाओ मंच के नेता गजेंद्र के साथ लक्ष्मण कुंजाम निवासी नरसापुर शामिल है । मूलवासी बचाओ मंच के नेता गजेंद्र ने मीडिया को बताया कि माओवादी नेता मल्लेश द्वारा डराया धमकाया गया और पैसे बैंक में जमा करने कहा गया । जिस पर गजेंद्र ने इससे पहले 4 खातों में 25 मई को एक लाख 84 हजार रुपये जमा भी करवा दिया था । दोनों से कड़ी पूछताछ के बाद विधिवत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *