![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230601-WA0005.jpg)
गौठान में सब्जी उत्पादन बना अतिरिक्त आमदनी का जरिया
बीजापुर:- बीजापुर जनपद की ग्राम पंचायत मिड़ते में स्थित गौठान महिला स्व सहायता समूह के लिए हरी भरी सब्जियां उगाकर अतिरिक्त आमदनी प्राप्ति का साधन बन गया है। ग्राम पंचायत मिड़ते की पार्वती स्व सहायता समूह की सचिव शांति कुड़ियम ने बताया कि माह दिसंबर से गौठान में आजीविकामूलक गतिविधि से जुड़कर वो आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही हैं। उन्हें गौठान में कार्य कर शासन की योजनाओं से जुड़ना एक अच्छा अनुभव है।
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230601-WA0006-1024x768.jpg)
समूह की अध्यक्ष कमला मांझी ने बताया कि विगत 6 माह में उन्होंने गौठान की खाली पड़ी भूमि में सब्जी उत्पादन कर कुल 18 हजार रूपये से अधिक की सब्जियों का विक्रय कर आमदनी प्राप्त की है।