![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230706-WA0003.jpg)
गन्ना उत्पादक किसानों के लंबित भुगतान की मांग को लेकर जोगी कांग्रेस ने पंडरिया कारखाना प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन
गन्ना उत्पादक किसानों के 100 करोड़ रुपये से अधिक राशि सरकार/ कारखाना प्रबंधन के पास जमा, परन्तु किसान खाद बीज के लिए साहूकारों से कर्ज लेने मजबूर- रवि चंद्रवंशी
कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण गन्ना उत्पादक किसानों को भुगतान के लिए हर वर्ष भटकना पड़ रहा है,- रवि चंद्रवंशी
ज्ञापन के माध्यम से पूर्व में रियायती दर मिलने वाली 50 kg शक्कर किसानों को वितरित करने की मांग
कवर्धा :- पंडरिया- सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से गन्ना उत्पादक किसानों को दुगनी लाभ दिलाने के उद्देश्य से 7 वर्ष पूर्व परसवारा(पंडरिया) में शक्कर कारखाना खोला गया है,परन्तु किसानों को लाभ तो दूर अपने बेचे हुए गन्ने की राशि भुगतान के लिए प्रतिवर्ष दर बदर भटकना पड़ रहा है, पिछले साल भी पेराई बन्द होने के 8 महीने बाद किसानों को कई बार धरना प्रदर्शन घेराव करने के बाद पूर्ण भुगतान हो पाया था इस वर्ष भी वही स्थिति बनती नजर आ रही है आज पेराई बन्द हुए 4 माह हो गए आज भी किसान अपने भुगतान होने की राह तक रहे है साथ ही पिछले वर्ष किसानों को राशि दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने वाली जोगी कांग्रेस से किसान अब कहने लगे कि आप लोग ही किसानों की राशि दिलवा दीजिये।
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230706-WA0004.jpg)
कारखाना प्रबंधन को ज्ञापन सौंपने गए जोगी कांग्रेस के युवा किसान नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया कि वर्तमान में गन्ने का मूल भुगतान, बोनस व लाभांश की राशि मिलाकर लगभग 100 करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि किसानों को लंबित है जिसके लिए मुख्य रूप से जवाबदार छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की नीति है, आज खेती का समय आ चुका है एक ओर जहां किसानों ले अरबो रुपये जमा है वही दूसरी ओर वही किसान खेती के कार्य मे लगने वाली खाद बीज के लिए साहूकारों से ब्याज में पैसा लेने मजबूर हैं लेकिन कारखाना प्रबंधन को किसानों क़े भुगतान के लिए आदेश करने वाले जवाबदार जनप्रतिनिधि गायब है।
रवि चंद्रवंशी ने ज्ञापन के माध्यम से कारखाना प्रबंधन व सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आपके पास 15 दिनों का समय है आप किसानों के हक अधिकारों की कमाई, किसानों की पूंजी गन्ने का मूल राशि का भुगतान कर दीजिये नही तो आगामी दिनों में होने वाली मानसून सत्र के पहले दिन ही हजारों किसान विधानसभा घेराव करने जाएंगे व अपना अधिकार स्वरूप भुगतान लेकर रहेंगे।
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230706-WA0005-712x1024.jpg)
आज ज्ञापन सौंपते हुए प्रमुख रूप से रवि चंद्रवंशी, कामता चंद्रवंशी,अर्जुन पटेल, लल्लू चंद्रवंशी, जगदीश साहू, रामजी चंद्रवंशी,सिसुपाल चंद्रवंशी, विजय श्रीवास, जित्तू, राहुल, डिगेस्वर, ओमकार, जलेस्वर, मंतराम अमित,सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे