130 युवाओं ने विधायक विक्रम मंडावी के समक्ष कांग्रेस पार्टी की ली सदस्यता

बीजापुरब:- बुधवार को बीजापुर के 130 से अधिक युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया है ।

सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रूप से हिमांशु गुप्ता, मोहित कुडियम, जगदीश सेन, राकेश पवार, मोहनीश सेंगर, निखिल राव, बाबू ऐनल, नागेश तेलाम, नवनीत नायडू, रोहित खुनारफ़ और शेख़ शहनवाज़ आदि शामिल थे जिन्हें विधायक विक्रम मंडावी, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, ज़िला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, युवा आयोग के सदस्य प्रवीण डोंगरे, बीज आयोग के सदस्य इम्तियाज़ ख़ान, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, जनपद अध्यक्ष बोधि ताती, वरिष्ठ कांग्रेसी गिरधारीलाल राठी, दयाल ठाकुर, पीसीसी सदस्य एवं ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार, नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष गुप्ता, ज़िला महामंत्री सुखदेव नाग, महामंत्री जितेंद्र हेमला, आईटी सेल के नेता मोहित चौहान, सहप्रवक्ता प्रवीण उद्दे, मीडिया प्रभारी राजेश जैन, पार्षद ललिता झाड़ी, पार्षद साहिल तिग्गा, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कमेश मोरला, एजाज़ सिद्दीक़ी आदि ने नव प्रवेशितों को कांग्रेस पार्टी का गमछा और फूल माला पहनाकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
इस दौरान बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के लोककल्याणकारी नीतियों व विकास कार्यों और जिले में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर बीजापुर के 130 से अधिक युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है आने वाले समय में और भी लोग कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *