जुलाई को होगा आयुष्मान ग्राम सभा का आयोजन

बीजापुर :- 07 जुलाई 2023 को रायपुर में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरण का शुभांरभ किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 05 आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाएगा। 07 जुलाई को आयुष्मान ग्राम सभा का आयोजन होगा जिसमें इकेवायसी, आयुष्मान कार्ड का वितरण, आयुष्मान कार्ड के संबंध में जन-जागरूकता एवं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव स्क्रीनिंग होगी।
उक्त कार्यक्रम में जिलास्तर पर विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा भी किया जाना है। जिसके तहत मतदाता सूची पुनरीक्षण वर्ष 2023 अंतर्गत मतदाताओं के नाम जोड़ने, संशोधन करने तथा विलोपन के कार्यवाही। जाति एवं निवास प्रमाण पत्र के शेष प्रकरणों पर प्रस्ताव अनुमोदन एवं विचार ।
शाला प्रबंधन समिति के कार्यों की समीक्षा ।
ग्राम पंचायतों में छूटे हुए आधार कार्ड हेतु हितग्राहियों की पहचान एवं शिविर आयोजन किये जाने पर चर्चा।
सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण एवं हितग्राहियों का सत्यापन ।
ग्रामों में गर्भवती महिलाओं हेतु योगा शिविर आयोजन संबंधी प्रचार प्रसार पर चर्चा।
वन अधिकार अधिनियम 2006 अंतर्गत व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा की लंबित आवेदनों के निराकरण पर विचार।
17 जुलाई 2023 से प्रारंभ हो रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तैयारी पर चर्चा।
ग्राम गौठानों के प्रबंधन एवं संचालन के संबंध में चर्चा ।
सुराजी ग्राम योजना के तहत नरवा, गरुवा, घुरुवा एवं बाडी से संबंधित कार्यों की प्रगति के संबंध में चर्चा।
जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित प्रकरणों के लंबित, निराकृत एवं वितरित प्रमाण पत्रों की जानकारी देने।
मौसमी बीमारियों के निदान एवं निवार्रण पर चर्चा करना एवं उससे निपटने चिकित्सकीय सुविधाओं का अवलोकन करना एवं इस संबंध में जागरूकता फैलाना।
ग्राम पंचायतों में अनिवार्य कर के आरोपण एवं वसूली के प्रगति की समीक्षा।
पेसा नियम 2022 के कडिका 24 एवं 25 के प्रावधानों के अंतर्गत मानव संसाधनों एवं स्थानीय संस्थाओं के समीक्षा के संबंध में चर्चा।
पेसा नियम 2022 के अंतर्गत लघु जल निकायों के लीज एवं बाजारों के नीलामी के संबंध में चर्चा।
छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत का उत्खनन एवं व्यवसाय (अनुसूचित क्षेत्र हेतु) नियम 2023 अंतर्गत साधारण रेत के उत्खनन एवं व्यवसाय के संबंध में चर्चा ।
छत्तीसगढ़ पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 का प्रत्येक ग्राम सभा में वाचन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार करने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *