कवर्धा शहर में लगा कर्फ्यू, लोगों से शांति बनाए रखने जिला प्रशासन कर रहा अपील
कवर्धा :- शांति, अमन, एकता का प्रतीक धर्म नगरी कवर्धा में 3 अचतुबर को हुए साम्प्रदायिक तनाव के चलते अशांति तनाव एवं भय का वातावरण निर्मित हो गया है । जिसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आगामी आदेश तक पूरे कवर्धा शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है । वही जिला प्रशासन द्वारा शहरवासियों से अपील कर रहा है कि सभी अपने अपने घरों में रह कर सुरक्षित रहें, बाहर ना निकले । इसके अलावा यदि शहर में कोई भी कही फसा हुआ है, या कहि कोई घटना घटित हो रही है तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 9479192499 सूचित करें ताकि समय रहते आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किया जा सके ।