डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल उल्लूर भोपालपटनम में पालक शिक्षक बैठक आयोजित

भोपालपटनम :- विकासखंड भोपालपटनम में संचालित डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल उल्लूर भोपालपटनम में पालकों की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में शैक्षिक, सह शैक्षिक, भौतिक संसाधनों के संबंध में चर्चा की गई। स्कूल के प्राचार्य पात्रा सर के द्वारा उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से पालकों को बताया गया। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में डीएव्ही स्कूल में एल के जी एवं यू के जी कक्षाओं को प्रारंभ किया गया है। इस शैक्षणिक सत्र में विषय वार वेल क्वालीफाइड प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती की गई है। संस्था को कलेक्टर महोदय जिला बीजापुर द्वारा 09 स्मार्ट बोर्ड प्रदाय किया गया। जिससे बच्चों को सभी कक्षाओं में स्मार्ट क्लास के माध्यम शिक्षण की व्यवस्था की गई। प्राचार्य ने बताया कि यह सांस्था छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा समस्त सुविधाएं उचित में दी जाती हैं किन्तु कक्षा 9 वीं की छात्राओं को शासन की महत्वपूर्ण योजना सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत निःशुल्क सायकल प्रदाय नही किया जा रहा है, इस योजना का लाभ दिलाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी जिला बीजापुर को आवेदन दिया गया है। जल्द ही इस योजना का लाभ मिलेगा। शाला में लगभग 850 बच्चे अध्ययनरत हैं। शाला में सभी सुविधाएं हैं, किन्तु बॉउंड्री वॉल नही है। शाला एन एच 163 के किनारे होने के चलते बॉउंड्री वॉल नही होने के कारण बच्चों को किसी बड़े दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। शाला में शुद्ध पेयजल का भी अभाव है। शाला से 500 मीटर की दूरी पर वाटर फिल्टर लगा हुआ है। किन्तु शाला को शुद्ध पेयजल प्राप्त नहीं हो रहा है। संस्था ग्राम गोटाईगुड़ा में स्थित है। कई बार पीएचई के एसडीओ बंजारे सर एवं ग्राम पंचायत गोटाईगुड़ा के सचिव से इस संबंध में चर्चा की गई, किन्तु इस बारे में किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई। इस अवसर पर पालक श्रीनिवास एटला के द्वारा वैकल्पिक तौर पर चंदा करके पेयजल उपलब्ध कराने अन्य पालकों से निवेदन किया गया जिस पर सभी पालकों ने सहमति दी है। संस्था के शिक्षकों द्वारा डेमो क्लास का प्रदर्शन किया गया। सभी पालकों ने शाला में बाउंडरी वॉल एवं पेयजल उपलब्ध कराने आवेदन देने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर संस्था के समस्त शिक्षकों सहित अत्यधिक संख्या में पालक गण उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *