मण्डावी के नेतृत्व में हुआ आप का ब्लॉक स्तरीय ट्रेनिंग

पूर्व कांग्रेसी जनपद सदस्य प्रत्याशी कोर्रंम सहित अन्य दो बड़े कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने आम आदमी पार्टी की रीति नीति व मुख्यमंत्री केजरीवाल के कार्य से प्रभावित होकर, आम आदमी पार्टी का थामा दामन

भोपालपट्टनम :- जिला सचिव सतीश कुमार मंडावी के नेतृत्व में भोपाल पटनाम ब्लॉक मे समीक्षा बैठक सम्पन्न हुआ, जिसमें आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए, पार्टी के राष्ट्रीय सयोंजक व दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ राज्य मे तेज गति से रैली सभा कर दिल्ली जैसी सुविधा छत्तीसगढ़ राज्य मे देना चाहते हैं। अब रायपुर, बिलासपुर में दो सभाऐ कर चुके हैं, आगामी दिनों मे जगदलपुर मे बड़ी सभा होनी है, व भैरमगढ़ ब्लॉक मे राज्य सभा सांसद संजय सिंह , सहित पार्टी के बड़े शीर्ष नेताओं की सभा भी होना है।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला सचिव सतीश मंडावी ने कहा है, की प्रदेश अध्यक्ष कोमल उपेंडी के दिशानिर्देश अनुसार, कैम्पेन डोर टु डोर चलाया जा रहा है, मुख्यमंत्री केजरीवाल की योजनाओ को घर घर पहुँचाया जा रहा है, वही आगे मंडावी ने कहा की, कोंडागाँव मे दो जोन स्तरीय बैठक कर केंद्रीय टीम ने ट्रेनिंग दी है, अब ब्लॉक लेवल मे ट्रेनिग दी जा रही है । सर्कल अध्याक्षों व सचिवों के द्वारा हर गाँव मे ट्रेनिग दी जा रही है।

भोपाल पटनम ब्लॉक मे पहुँच कर सर्कलों के अध्यक्षों व सचिवों को ट्रेनिंग दिया गया है।
जिला सचिव सतीश मंडावी के समक्ष पूर्व जनपद सदस्य प्रत्याशी बिचमैया कोर्रंम् सहित दो कांग्रेसी व भाजपाईयों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है।

ब्लॉक स्तरीय ट्रेनिंग मे, पटनम ब्लॉक प्रभारी प्रवींण उयका , ब्लॉक सचिव रमेश मेट्टा , कानूनी मंत्री श्रीमती पुष्पलता गुप्ता, उसूर ब्लॉक अध्यक्ष महेश जव्वा , sc विंग के जिला अध्यक्ष आनन्द राव , मंडल अध्यक्ष जनगम , व पटनम ब्लॉक के सभी सर्कल अध्यक्ष व सर्कल सचिव मौदूज रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *