कुम्हार समाज कल्याण संघ बीजापुर की तिमेड में समाज के विभिन्न मुद्दों पर बैठक सम्पन्न
बीजापुर :- जिले के कुम्हारों की अपनी एक पंजीकृत संस्था है। जो कुम्हार समाज कल्याण संघ बीजापुर के नाम पर है । जिसमें जिले के सर्व कुम्हार बन्धु शामिल हैं। जिले में मौजूद समस्त कुम्हार समाज के लोगों के विभिन्न मुद्दों को लेकर आज तहसील भोपालपटनम के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तिमेड में समाज के वरिष्ठ युवा, समाज के पदाधिकारियों ने ह्रदय स्थल माता गुडी में बीजापुर, आवापल्ली, मददेड , तिमेड, चन्दूर, संकनपल्ली, मेटटूपल्री, तोयनार, मुसालूर, भैरमगढ़ के क्षेत्र में अपने सामाजिक आयोजनों के लिए , समाज की उन्नति के लिए, समाज की कमियों को किस तरह दूर किया जाए, समाज में क्या कुछ नया किया जा सकता है क्या होना चाहिए, वहीं जिले में सभी कुम्हार समाज के परिवारों में किस तरह आयोजने होता है। उसके रीति रिवाज क्या है । समाज में पुराने विवादों का निपटारा किस तरह किया जाए। इसमें समाज के पदाधिकारियों की क्या कुछ भूमिका है। समाज के लिए कहां-कहां जमीन आवंटन किया गया समाज को शासन प्रशासन ने अब तक समुदायिक भवन कितने दिए, इस पर चर्चा किया गया सर्वसम्मति से कहीं निर्णय भी लिया गया। आने वाले समय में आज के बैठक पर हुए चर्चाओं पर जिले के सभी समाज के वरिष्ठ व नव पदाधिकारी नियुक्त किए गए वे सभी इन्हीं बिंदुओं पर आगामी समय में जब तक कार्य पूर्ण नहीं होगा तब तक संघर्ष करने का निर्णय लिया गया।
समाज के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष रामचन्द्रम एरोला, संरक्षक नंदकुमार मारकोण्डा, उपाध्यक्ष सडवली चेनगारप, तिरुपति कासरला, सचिव पुरुषोत्तम मारकोण्डा, कोषाध्यक्ष राजकुमार एगडे, मीडिया प्रभारी विजय तालापल्ली, नागेश्वर एरोला, सत्यम एगडे, मुत्तेश एरोला, दुर्गैया एरोला, इज्जागिरी सत्यम, चन्द्रैया गोरलाल्ली, चेनगारप राजू, एगडे सतीश, इज्जागिरी वेंकटेश्वर, आरेन्द्रा संतोष, चेनगारप एल्लैया, ईज्जागिरी सौहनबाबू, महेश गोरलापल्ली, वेंकटस्वामी तालापल्ली, अक्षय एरोला, एगडे कृष्णा राव, तालापल्ली मल्लैया व अन्य समाज के वरिष्ठ युवा मौजूद रहे।