विधायक रेखचंद जैन को भ्रातृ शोक, नहीं रहे अनुज संतोष जैन


जगदलपुर :- नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी स्व. सिरेमल जैन (बुरड़) के सुपुत्र एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी गौतम चंद बुरड़, संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन व रमेश बुरड़ के भ्राता संतोष कुमार जैन का 56 वर्ष की आयु में 13 जुलाई को प्रातः निधन हो गया। वे अनिल,अमित के चाचा, जयराज के बड़े पापा, अमन, जिनेश के पिता एवं विनय, विवेक के दादा एवं जसराज बाफना के बहनोई थे। संतोष कुमार जैन की अंतिम यात्रा गुरुवार को शाम 4.30 बजे सेंट्रल बैंक के पास निवास स्थान से निकली। अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। श्री जैन के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केबिनेट मंत्री कवासी लखमा, बस्तर के सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक मोहन मरकाम, विधायकगण लखेश्वर बघेल, राजमन बेंजाम, विक्रम मंडावी, देवती महेंद्र कर्मा, शिशुपाल सोरी, चंदन कश्यप, संतराम नेताम, अनूप नाग, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री शर्मा, वरिष्ठ नेता मलकित सिंह गैदू, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष बलराम मौर्य, मदरसा बोर्ड के सदस्य शकील रिजवी, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम सभापति कविता साहू, कांग्रेस नेता गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, होरी मंडल, सुरेंद्र झा, कुलदीप भदौरिया, अवधेश झा, राम शंकर राव आदि ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *