दो लाख रुपये का इनामी माओवादी ने किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण

दो लाख का इनामी माओवादी हरीश कई गम्भीर अपराधों में था शामिल

बीजापुर :- छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर माओवादी बटालियन नम्बर 01 के कम्पनी नम्बर 02 के प्लाटून नम्बर 3 के सदस्य हरीश पदम् उर्फ पोज्ज़ा पिता स्व बुधरु पदम् उम्र 21 वर्ष जाती मुरिया, निवासी पटेलपारा कोरसागुड़ा, थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर ने दिनांक 13 जुलाई 2023 को पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, कमांडेंट 210 कोबरा अशोक कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी 168 बटालियन केरिपु आशीष कुमार राउत, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी विनीत कुमार साहू के समक्ष माओवादियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर आत्मसमर्पण कर दिया है । संगठन में कार्य के दौरान यह इंसास रायफल रखा करता था । छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति व आत्मसमर्पण नीति के तहत धारित पद पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था ।

समर्पित माओवादी हरीश पदम् वर्ष 2019 में कोरसागुड़ा आरपीसी द्वारा बाल संगम के रूप में संघठन में भर्ती किया गया था । संगठन में सीएनएन पार्टी के नाच- गाना से प्रभावित होकर संगठन में शामिल होकर 2021 तक कार्य कियक । वर्ष 2021 में बटालियन नम्बर 01 में तैनात कम्पनी 02 के कमांडर द्वारा पीएलजीए सदस्य के रूप में पदोन्नत किया। पदोन्नत उपरांत बोटेम के जंगलों में एक माह का प्रशिक्षण दिया गया । अगस्त 2021 में बटालियन नम्बर 01 में पीएलजीए सदस्य के रूप में कार्य किया । जनवरी 2022 में कम्पनी नम्बर 02 के कमांडर द्वारा प्लाटून नम्बर 03 के सदस्य के रूप में पदोन्नत कर पलक़तून नम्बर 03 का गार्ड इंचार्ज एवं डॉक्टर टीम सदस्य की जिम्मेदारी दी गई । संगठन में कार्य करने के दौरान बीजापुर व सुकमा जिले के कई गम्भीर घटनाओं में शामिल रहा । आत्मसमर्पण पश्चात 25000 का प्रोत्साहन राशि भी प्रदाय किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *