![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230717-WA0121.jpg)
ग्राम पंचायत मिंगाचल के गोठान में विधि विधान पूर्वक मनाया गया प्रदेश का पहला तिहार हरेली
बीजापुर :- जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में छत्तीसगढ़ का पहला तिहार हरेली बड़े धूम धाम व उत्साह और विधिविधान पूर्वक मनाया गया । इसी कड़ी में ग्राम पंचायत मिंगाचल के गोठान में पूरे विधि विधान व उत्साह पूर्वक हरेली तीहार मनाया गया ।
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230717-WA0114-1024x466.jpg)
इस अवसर पर गौधन की पूजा कर पशुधन को बीमारी से बचाने के लिए बरगन्दा और नमक खिलाया गया । वहीं पशु चिकित्सालय द्वारा शिविर लगाकर आवारा पशुओं को पकड़ कर गोठान में लाया गया । हरेली तीहार के अवसर पर गोठान में पौधा रोपण भी किया गया । इस अवसर पर एसडीएम भैरमगढ़ उत्तम सिंह पंचारी, सरपंच लक्ष्मी कांता सकनी, ईई विद्युत विभाग डी आर उर्वसा, गोठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आयतु कुरसम, सचिव शैलेन्द्र देवांगन, सदस्यगण, पीआरपी जमुना प्रधान एवं महिला समूह के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230717-WA0115-1024x466.jpg)