जिला शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान स्कूलों में लटकते रहे ताले, शिक्षक भी रहे नदारद

भोपालपट्टनम :- जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल के नेतृत्व में भोपालपटनम ब्लॉक के 13 स्कूलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 6 स्कूलों में ताले लटके मिले। वहीं, इन स्कूलों में 34 शिक्षक अनुपस्थित पाये गए। निरीक्षण दल में जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल, एडीपीओ एम.व्ही राव, एपीसी मो. जाकिर खान और वेंकटरमन ऐटला शामिल थे।
बीजापुर जिले में शिक्षा गुणवत्ता के लक्ष्य को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की टीम ने 13 स्कूलों में दबिश दी। स्वामी आत्मानन्द हिंदी माध्यम स्कूल मद्देड में निरीक्षण के दौरान ताला लटका पाया गया। वहां सिर्फ एक छात्र उपस्थित था, जो अपने प्राचार्य और शिक्षकों का इंतजार कर रहा था। इस संस्था से प्रभारी प्राचार्य पवन सोनी सहित टी. नागेश्वर राव, बसंती गुमड़ी, रामस्वरूप निर्मलकर, वासम विजय, मिथेलेश कुमार, राजेश्वरी देवांगन अनुपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय संगनपल्ली और माध्यमिक विद्यालय संगनपल्ली के स्कूलों में ताला बंद की स्थिति रही। यहां पदस्थ पांचों शिक्षक टी. नवीन कुमार, मिच्चा सुकराम, सरिता मट्टी, बी. नागलक्ष्मी, लक्ष्मीकांता गैर हाजिर पाये गए।
प्राथमिक विद्यालय कोंगुपल्ली, प्राथमिक विद्यालय भट्टीगुड़ा निरीक्षण के दौरान बंद मिले। यहां बच्चे शिक्षकों की राह तकते रहे और शिक्षक रौनम्मा बड़दी, रविंद्र कुमार वर्मा, शान्ता दानम कर्तव्य से नदारद थे। बालक आश्रम पामगल में 71 बच्चों में से 46 बच्चे उपस्थित मिले, लेकिन संस्था में अधीक्षक आलोक पुलसे सहित शिक्षक रविंद्र मोरला, मधुशुधन बंदम, उर्मिला कोड़े गैर हाजिर पाये गए। स्वामी आत्मानन्द हिन्दी माध्यम स्कूल, पामगल में पदस्थ नौ शिक्षकों में से प्रभारी प्राचार्य दुब्बा लक्ष्मैया सहित नौ प्रिंसिपल नरेश ध्रुव, राकेश ठाकुर, जीवनलाल साहू, श्रीराम चन्द्रवंशी, डेविड बेक, मधुशुधन राव, गणेश यालम, विजय कुमार अनुपस्थित पाये गए। संस्था में एक शिक्षक मितान छत्रपाल धृतपाल के अलावा 90 बच्चों में महज 10 बच्चे उपस्थित रहे।
माध्यमिक विद्यालय गिलगिच्चा में सभी शिक्षक उपस्थित पाये गए, लेकिन बच्चों की उपस्थिति कम पाये जाने पर उपस्थिति बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए। स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल मद्देड संचालित पाया गया, लेकिन चार शिक्षक स्मृति दुर्गम, विकास झाड़ी, नेहा श्रीवास, सांईं झाड़ी अनुपस्थित पाये गए।
निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एवं उनके टीम ने कक्षा संचालन, शिक्षक डायरी, मध्यान्ह भोजन, समय सारणी एवं अभिलेखों का निरीक्षण कर नियमानुसार प्रतिदिन संधारित करने के निर्देश दिए। जिन संस्थाओं में पाठ्यक्रम के अनुरूप शिक्षण कार्य नहीं पाया गया, उन संस्थाओं में अतिरिक्त प्रयास कर गुणवत्ता में वृद्धि करने के निर्देश दिए गए। विद्यालयों में बागवानी के साथ साफ-सफाई व आकर्षक बनाने के निर्देश दिए गए।

जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने बताया कि कलेक्टर की मंशा के अनुरूप आगामी तीन महीने में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना है। इसके लिए आवश्यक है कि शिक्षा विभाग की पूरी टीम मुस्तैदी के साथ निरीक्षण की कार्रवाई लगातार करे। टीम ने आज भोपालपटनम ब्लॉक के 13 स्कूलों का निरीक्षण किया, जिसमें प्रभारी प्राचार्य सहित 34 शिक्षक अनुपस्थित पाये गए। यह स्थिति शिक्षा गुणवत्ता प्रयासों के सर्वथा प्रतिकूल है, जिसके चलते सभी अनुपस्पथित शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *